झांसी: पीएसी के एडीजी विनोद कुमार सिंह शनिवार को झांसी दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने राजगढ़ स्थित 33वीं वाहिनी का निरीक्षण किया और अफसरों के साथ बैठक की. पत्रकारों से बातचीत में एडीजी ने कहा कि पीएसी में हुई भर्तियों के कारण निष्क्रिय कम्पनियां भी अब सक्रिय हो गई हैं और पीएसी को संसाधनों से लैस करने की कोशिश की जा रही है.
एडीजी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में प्रदेश में पीएसी की 33 बटालियन की 273 कम्पनियां हैं. इनमें से सिर्फ 227 कंपनियां ही काम कर रही थीं और 46 कम्पनियां निष्क्रिय पड़ी थीं. अभी 16 हज़ार सिपाहियों की भर्ती के बाद 6 बटालियनों की 46 कम्पनियां सक्रिय हो गई हैं. हमने अपनी जनशक्ति को पूर्ण कर लिया है और अब सभी कम्पनियां खड़ी कर ली हैं.
एडीजी पीएसी ने कहा कि 33 बलाटिलन में से 22 अथवा 26 बटालियन में जन शक्ति की कमी थी. जिसे पूरा कर लिया गया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है कि पीएसी की निष्क्रिय कम्पनियां खड़ी की गईं. उन्हें संसाधन उपलब्ध कराए गए. जो अन्य कमियां थीं, उन्हें दूर करने के लिए शासन से बात कर रहे हैं.