झांसी: कोविडकाल में जान जोखिम में डालकर मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले कर्मचारी सात महीने के बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं. बकाया वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. इसके साथ ही बिना किसी नोटिस के नौकरी से निकाले जाने पर बेरोजगारी का हवाला देते हुए सरकार से बहाली की मांग भी की.
कई महीने से नहीं दिया वेतन
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने कहा कि एनएचएम के तहत बाजपेई ट्रेडर्स ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, डाटा ऑपरेटर, वार्ड बॉय सहित कई पदों पर उन्हें आउटसोर्सिंग के तहत तैनात किया था. इसके बाद उन्हें वेतन छह महीने से वेतन नहीं दिया. चार दिन पहले सभी को निकाल दिया गया है.
कोविड संक्रमण से समय शुरू किया था काम
निष्काषित कर्मचारी दीपिका तिवारी ने बताया कि कोविड के समय में सबने काम शुरू किया था. अब हटाया जा रहा है. सात महीने से वेतन भी नहीं दिया गया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए तो किसी अनहोनी पर सरकार ने पचास लाख रुपये देने का ऐलान किया, लेकिन हमसे काम छीन लिया गया. जब तक हमारी सैलरी और नौकरी को लेकर आश्वासन नहीं मिलता, हम प्रदर्शन जारी रखेंगे.