ETV Bharat / state

आउटसोर्स कर्मियों को नहीं मिला वेतन, पूर्व मंत्री को दिया ज्ञापन - स्वास्थ्यकर्मियों नहीं दिया वेतन

झांसी में कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के लिए आउटसोर्सिंग पर कर्मचारी रखे गए थे. इन कर्मचारियों को सात महीने का वेतन नहीं मिला है. कोविड काल में रखे गए आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवाएं भी समाप्त हो गई हैं. परेशान कर्मियों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है.

कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य से मिले आउटसोर्सिंग कर्मी.
कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य से मिले आउटसोर्सिंग कर्मी.
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 2:11 PM IST

झांसी: कोविड महामारी के दौरान झांसी में स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्सिंग पर कर्मचारी रखे थे. इन कर्मचारियों को सात महीने का वेतन नहीं मिला है. प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो कर्मचारी शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य के पास फरियाद लेकर पहुंच गए.

कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य से मुलाकात करते आउटसोर्सिंग कर्मी.
कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य से मुलाकात करते आउटसोर्सिंग कर्मी.

आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवाएं समाप्त
स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने पूर्व मंत्री को बताया कि आमजन की जान की रक्षा करने वाले स्वास्थ्यकर्मी इस समय भूखे मरने के कगार पर हैं. अधिकतर स्वास्थ्य कर्मियों को छह से सात महीने से वेतन नहीं दिया गया है. पूर्व मंत्री को दिए ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि सरकार के आदेश पर कोविड काल में रखे गए आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं.


नौकरी में बहाल कराने का करेंगे प्रयास
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के बाद जनपद के विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मसले पर बात की. इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ठेकेदार से सम्पर्क कर एक सप्ताह के भीतर बकाया भुगतान कराने और नौकरी में फिर से बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे.

झांसी: कोविड महामारी के दौरान झांसी में स्वास्थ्य विभाग ने आउटसोर्सिंग पर कर्मचारी रखे थे. इन कर्मचारियों को सात महीने का वेतन नहीं मिला है. प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की तो कर्मचारी शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य के पास फरियाद लेकर पहुंच गए.

कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य से मुलाकात करते आउटसोर्सिंग कर्मी.
कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य से मुलाकात करते आउटसोर्सिंग कर्मी.

आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवाएं समाप्त
स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने पूर्व मंत्री को बताया कि आमजन की जान की रक्षा करने वाले स्वास्थ्यकर्मी इस समय भूखे मरने के कगार पर हैं. अधिकतर स्वास्थ्य कर्मियों को छह से सात महीने से वेतन नहीं दिया गया है. पूर्व मंत्री को दिए ज्ञापन में कर्मचारियों ने कहा कि सरकार के आदेश पर कोविड काल में रखे गए आउटसोर्सिंग कर्मियों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं.


नौकरी में बहाल कराने का करेंगे प्रयास
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के बाद जनपद के विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों से इस मसले पर बात की. इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने आश्वासन दिया कि ठेकेदार से सम्पर्क कर एक सप्ताह के भीतर बकाया भुगतान कराने और नौकरी में फिर से बहाल करने के प्रयास किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.