ETV Bharat / state

झांसी: बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के स्थापना दिवस पर पृथक राज्य आंदोलन की बनी रूपरेखा - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के झांसी में बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को झांसी में कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुई. कोर ग्रुप की बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अखंड बुन्देलखंड क्षेत्र में संकल्प पत्र भरवाने का अभियान 14 अक्टूबर को कचहरी से शुरू किया जाएगा. संकल्प पत्र में सौगन्ध ली जाएगी कि जाति, धर्म, सम्प्रदाय व राजनीति से ऊपर उठकर बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए मदद करेंगे.

बैठक का आयोजन.
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 9:35 AM IST

झांसी: बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को झांसी में कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण 3 साल के अंदर करवा देने का वादा पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई. बैठक में पदाधिकारियों ने नए सिरे से आन्दोलन शुरू करने की रणनीति पर चर्चा की.

14 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत
कोर ग्रुप की बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अखंड बुन्देलखंड क्षेत्र में संकल्प पत्र भरवाने का अभियान 14 अक्टूबर को कचहरी से शुरू किया जाएगा. संकल्प पत्र में सौगन्ध ली जाएगी कि जाति, धर्म, सम्प्रदाय, राजनीति से ऊपर उठकर बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए मदद करेंगे. बैठक में तय हुआ कि 15 अक्टूबर तक सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर उनसे मांग की जाएगी कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य निर्माण शीघ्र किये जाने का पत्र लिखकर बुंदेलियों की भावना से अवगत कराएं. साथ ही जनप्रतिनियों से यह भी मांग की जाएगी कि प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र को मीडिया को भी उपलब्ध करवाकर लोगों को ये जानकारी दें कि वह उनकी भावनाओं के प्रति संजीदा हैं.

बैठक का आयोजन.
बैठक का आयोजन.

अवैध खनन पर रोक की मांग
बैठक में बुन्देलखंड की धरती पर स्थानीय लोगों की भर्ती करवाए जाने की रूपरेखा बनाने के लिए 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई. यह भी तय हुआ कि बुन्देलखंड क्षेत्र की खनिज संपदा बचाये जाने के लिए अवैध खनन के विरोध में हल्ला बोला जाएगा और जिस खनिज अधिकारी एवं पुलिस चौकी में शिकायत आएगी उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई जाएगी.

झांसी: बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा की स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को झांसी में कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुई. बैठक में पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण 3 साल के अंदर करवा देने का वादा पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई. बैठक में पदाधिकारियों ने नए सिरे से आन्दोलन शुरू करने की रणनीति पर चर्चा की.

14 अक्टूबर से अभियान की शुरुआत
कोर ग्रुप की बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि अखंड बुन्देलखंड क्षेत्र में संकल्प पत्र भरवाने का अभियान 14 अक्टूबर को कचहरी से शुरू किया जाएगा. संकल्प पत्र में सौगन्ध ली जाएगी कि जाति, धर्म, सम्प्रदाय, राजनीति से ऊपर उठकर बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए मदद करेंगे. बैठक में तय हुआ कि 15 अक्टूबर तक सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर उनसे मांग की जाएगी कि वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राज्य निर्माण शीघ्र किये जाने का पत्र लिखकर बुंदेलियों की भावना से अवगत कराएं. साथ ही जनप्रतिनियों से यह भी मांग की जाएगी कि प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र को मीडिया को भी उपलब्ध करवाकर लोगों को ये जानकारी दें कि वह उनकी भावनाओं के प्रति संजीदा हैं.

बैठक का आयोजन.
बैठक का आयोजन.

अवैध खनन पर रोक की मांग
बैठक में बुन्देलखंड की धरती पर स्थानीय लोगों की भर्ती करवाए जाने की रूपरेखा बनाने के लिए 5 सदस्यों की कमेटी बनाई गई. यह भी तय हुआ कि बुन्देलखंड क्षेत्र की खनिज संपदा बचाये जाने के लिए अवैध खनन के विरोध में हल्ला बोला जाएगा और जिस खनिज अधिकारी एवं पुलिस चौकी में शिकायत आएगी उनके खिलाफ रिपोर्ट लिखाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.