ETV Bharat / state

झांसी के बबीना फायरिंग रेंज से हो रही थी स्क्रैप की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार - babina firing range

झांसी के बबीना कैंट फायरिंग रेंज से डिस्पोजड गोले-बारूदों की चोरी करने वाले को पुलिस मे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह चोरा का माल बेचने कानपुर जा रहे थे.

बबीना फायरिंग रेंज का मामला
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 4:36 AM IST

झांसी : बबीना कैंट के फायरिंग रेंज से डिस्पोजड गोले-बारूदों की चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी फायरिंग रेंज में अवैध रूप से घुसकर सेना के डिस्पोजड गोला-बारूद को चोरी कर बाहर बेचने का काम करता था. पुलिस ने इस मामले में एक कबाड़ी को रंगे हाथ उस समय गिरफ्तार किया, जब वह चोरी किये गए डिस्पोज सामान को बेचने के लिए कानपुर जा रहा था.

झांसी: स्क्रैप की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बबीना के संजय कुमार ने बताया है कि वह फायरिंग रेंज का ठेकेदार है. फायरिंग के बाद जो डिस्पोज सामग्री होती है, उसे उठाने का वह काम करता है. आरोप है कि पिछले कुछ समय से फायरिंग रेंज में घुसकर दिनेश कुमार और सालिगराम इन स्क्रैप की चोरी का काम कर रहे थे. इस बात की जानकारी पर सक्रिय हुई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि फायरिंग रेंज से मोटार गोला और इंसास की गोलियां आरोपी बाइक से चोरी करने का काम कर रहे थे. पुलिस ने जब छापेमारी की तो उस गाड़ी को पकड़ लिया गया जो सामान बेचने कानपुर जा रहा था. गाड़ी में सैन्य आर्म्स की डिस्पोज सामग्री के साथ ही बिजली के चोरी के तार भी पुलिस ने बरामद किये गए हैं. एएसपी डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है.जो माल कानपुर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, उसे बरामद कर उसके ड्राइवर और मजदूर को गिरफ्तार किया गया है.

झांसी : बबीना कैंट के फायरिंग रेंज से डिस्पोजड गोले-बारूदों की चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी फायरिंग रेंज में अवैध रूप से घुसकर सेना के डिस्पोजड गोला-बारूद को चोरी कर बाहर बेचने का काम करता था. पुलिस ने इस मामले में एक कबाड़ी को रंगे हाथ उस समय गिरफ्तार किया, जब वह चोरी किये गए डिस्पोज सामान को बेचने के लिए कानपुर जा रहा था.

झांसी: स्क्रैप की चोरी, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बबीना के संजय कुमार ने बताया है कि वह फायरिंग रेंज का ठेकेदार है. फायरिंग के बाद जो डिस्पोज सामग्री होती है, उसे उठाने का वह काम करता है. आरोप है कि पिछले कुछ समय से फायरिंग रेंज में घुसकर दिनेश कुमार और सालिगराम इन स्क्रैप की चोरी का काम कर रहे थे. इस बात की जानकारी पर सक्रिय हुई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि फायरिंग रेंज से मोटार गोला और इंसास की गोलियां आरोपी बाइक से चोरी करने का काम कर रहे थे. पुलिस ने जब छापेमारी की तो उस गाड़ी को पकड़ लिया गया जो सामान बेचने कानपुर जा रहा था. गाड़ी में सैन्य आर्म्स की डिस्पोज सामग्री के साथ ही बिजली के चोरी के तार भी पुलिस ने बरामद किये गए हैं. एएसपी डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है.जो माल कानपुर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, उसे बरामद कर उसके ड्राइवर और मजदूर को गिरफ्तार किया गया है.

Intro:झांसी। बबीना कैंट के फायरिंग रेंज सेना के डिस्पोज गोले-बारूदों की चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी फायरिंग रेंज में अवैध रूप से घुसकर सेना के डिस्पोज गोला-बारूद को चोरी कर बाहर बेचने का काम करता था। पुलिस ने इस मामले में एक कबाड़ी को रंगे हाथ उस समय गिरफ्तार किया है, जब वह चोरी किये गए डिस्पोज सामान को बेचने के लिए कानपुर जा रहा था। 





Body:पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बबीना के संजय कुमार ने बताया है कि वह फायरिंग रेंज का ठेकेदार है। फायरिंग के बाद जो डिस्पोज सामग्री होती है, उसे उठाने का वह काम करता है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से फायरिंग रेंज में घुसकर दिनेश कुमार और सालिगराम इन स्क्रैप की चोरी का काम कर रहे थे। इस बात की जानकारी पर सक्रिय हुई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 





Conclusion:बताया जा रहा है कि फायरिंग रेंज से मोटार गोला और इंसास की गोलियां आरोपी बाइक से चोरी करने का काम कर रहे थे। पुलिस ने जब छापेमारी की तो उस गाड़ी को पकड़ लिया गया जो सामान बेचने कानपुर जा रहा था। गाड़ी में सैन्य आर्म्स की डिस्पोज सामग्री के साथ ही बिजली के चोरी के तार भी पुलिस ने बरामद किये हैं। एसएसपी डॉ ओ पी सिंह ने बताया कि कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जो माल कानपुर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, उसे बरामद कर उसके ड्राइवर और मजदूर को गिरफ्तार किया गया है।

बाइट - डॉ ओ पी सिंह - एसएसपी

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.