झांसी: जिले में 5 जून को एक दिहाड़ी मजदूर ने खुदकुशी कर ली थी. पीड़ित परिवार को शुक्रवार को NSUI के राष्ट्रीय सचिव ने एक लाख रुपये की आर्थिक मदद का चेक सौंपा है. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन के मौके पर NSUI का एक प्रतिनिधिमंडल गांव पहुंचा. जहां बच्चों की पढ़ाई के लिए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है.
दिहाड़ी मजदूर के परिवार को दिया एक लाख का चेक
मामला जिले के सिजारी खुर्द गांव का है. लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते दिहाड़ी मजदूर राघवेंद्र राजपूत ने 5 जून को खुदकुशी कर ली थी. राघवेंद्र राजपूत की पत्नी कुसुम राजपूत के अलावा पांच बेटियां और एक बेटा है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने परिवार की स्थिति की जानकारी NSUI के पदाधिकारियों को दी. राष्ट्रीय सचिव नावेद खान शुक्रवार को गांव पहुंचकर परिवार को 1 का लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद प्रदान की है.
राघवेंद्र दिहाड़ी मजदूर थे और काम न मिलने के कारण आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के बाद से परिवार लगातार इस चिंता में था कि बेटी-बेटे की पढ़ाई और परवरिश कैसे होगी. राहुल गांधी के जन्मदिन पर हमने इस परिवार की एक लाख रुपये की आर्थिक मदद की है. हमने यह आश्वासन दिया है कि परिवार की आगे भी हर सम्भव आर्थिक मदद करेंगे.
-नावेद खान, राष्ट्रीय सचिव