ETV Bharat / state

झांसी: DM से मिले राज्यसभा सांसद, कहा- किसानों की समस्याओं का करें समाधान - एरच बांध का काम रुका

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव बुधवार को झांसी जिले में डीएम से मिले. उन्होंने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा और कहा कि तत्काल किसानों की समस्याओं का निराकरण किया जाए.

सपा नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
सपा नेताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:32 PM IST

झांसी: गुरसराय नहर में पानी पहुंचाने, निर्माणाधीन एरच बांध का काम शुरू कराने सहित किसानों से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन दिया. राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव सहित सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को दिए ज्ञापन में किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने की मांग की है.

जानकारी देते राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव .

दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में कहा गया है कि गुरसराय नहर में पानी चालू कराकर भसनेह और गड़बई माइनर के टेल तक पानी पहुंचाया जाए. जांच के नाम पर बंद पड़े एरच बांध परियोजना का काम शुरू कराया जाए. बड़वार झील को गुरसराय मुख्य नहर से जोड़ने की योजना को जल्द पूरा किया जाए. एरच माइनर में टेल तक पानी पहुंचाया जाए. नहरों और माइनर में पानी न पहुंचने के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जाए.

सरकार पर लापरवाही का आरोप
राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि गुरसराय नहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और उस क्षेत्र के किसान परेशान हैं. किसान अनशन और धरना कर रहे हैं. सरकार इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रही है. सपा ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया है. लोगों ने स्वार्थ के कारण एरच बांध का काम रुकवा दिया है. भसनेह डैम के लिए जो फीडर बन रहा था, उसका काम रुकवा दिया गया है. नहरों की सफाई हुई नहीं है. ठेकेदारों को फर्जी भुगतान कर दिया गया है. इस स्थितियों में एक इंच जमीन की बुवाई नहीं हो पायेगी. किसान रोजी रोटी के लिए मोहताज हो जाएंगे.

झांसी: गुरसराय नहर में पानी पहुंचाने, निर्माणाधीन एरच बांध का काम शुरू कराने सहित किसानों से जुड़ी कई समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बुधवार को डीएम को ज्ञापन दिया. राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव सहित सपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को दिए ज्ञापन में किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण कराने की मांग की है.

जानकारी देते राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव .

दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग
ज्ञापन में कहा गया है कि गुरसराय नहर में पानी चालू कराकर भसनेह और गड़बई माइनर के टेल तक पानी पहुंचाया जाए. जांच के नाम पर बंद पड़े एरच बांध परियोजना का काम शुरू कराया जाए. बड़वार झील को गुरसराय मुख्य नहर से जोड़ने की योजना को जल्द पूरा किया जाए. एरच माइनर में टेल तक पानी पहुंचाया जाए. नहरों और माइनर में पानी न पहुंचने के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जाए.

सरकार पर लापरवाही का आरोप
राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि गुरसराय नहर में पानी नहीं पहुंच पा रहा है और उस क्षेत्र के किसान परेशान हैं. किसान अनशन और धरना कर रहे हैं. सरकार इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रही है. सपा ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया है. लोगों ने स्वार्थ के कारण एरच बांध का काम रुकवा दिया है. भसनेह डैम के लिए जो फीडर बन रहा था, उसका काम रुकवा दिया गया है. नहरों की सफाई हुई नहीं है. ठेकेदारों को फर्जी भुगतान कर दिया गया है. इस स्थितियों में एक इंच जमीन की बुवाई नहीं हो पायेगी. किसान रोजी रोटी के लिए मोहताज हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.