झांसी: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव ने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर अपनी सांसद निधि से एक वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस खरीदने का प्रस्ताव दिया है.
वेन्टीलेटर युक्त एम्बुलेंस की मांग
झांसी से सपा के राज्यसभा सांसद डॉ. चद्रपाल सिंह यादव ने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर एक प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव में सांसद ने एक वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस की मांग की है. साथ ही कहा कै हि एम्बुलेंस खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए.
फौजियों को दिया गया राशन का पैकेट
झांसी कैंट में सैन्य आवास में रहने वाले सैनिकों के परिजनों को राशन के पैकेट और सब्जियों की जरूरत पर समाजसेवी राजीव राय बुधवार को कैंट पहुंचे. इस दौरान जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन और सब्जियों के तीस पैकेट वितरित किए गए. इनमें से अधिकांश परिवार के सैनिक बॉर्डर पर या अन्य स्थानों पर तैनात हैं.
नया सवेरा का लाइव किचन
नया सवेरा संस्था के मुख्य ट्रस्टी यशपाल सिंह यादव ने बताया कि संस्था के स्वयंसेवक सदस्य ब्लॉकवार मास्क और सैनिटाइजर बांटने के साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. लोगों को संस्था की ओर से राशन और भोजन के पैकेट भी दिए जा रहे हैं. चार लाइव किचन की शुरुआत संस्था करने जा रही है, जहां से जरूरतमंदों को लगातार भोजन मिलता रहेगा.
असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए अभियान
डीएम आंद्रा वामसी ने बुधवार को कैम्प कार्यालय में बैठक की और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को चिह्नित करने के निर्देश दिए. डीएम ने कहा कि ऐसे चिह्नित मजदूरों को शासन से मिलने वाली धनराशि प्रदान की जाएगी. ड्राइवर, क्लीनर, फास्ट फूड दुकानों में काम करने वाले, टॉकीज में लगे कामगारों को इस श्रेणी के तहत पंजीकृत किया जाए.