ETV Bharat / state

झांसी: भाजपा सांसद ने किया तालाब का निरीक्षण, बोले- सांसद निधि से दूंगा पैसा

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:36 PM IST

यूपी के जनपद झांसी में स्थित पुराने तालाब की खुदाई के कार्य का क्षेत्रीय भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने निरीक्षण किया. इस मौके पर भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत के साथ-साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद.
तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा.

झांसी: जनपद झांसी के मोंठ नगर बस स्टैंड स्थित पुराने तालाब का निर्माण कार्य भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत की देखरेख में चल रहा है. शनिवार को उक्त तालाब की खुदाई के कार्य का क्षेत्रीय भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने निरीक्षण किया.

क्षेत्रीय भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा शनिवार को करीब 4 बजे विधायक जवाहर लाल राजपूत के साथ मोंठ नगर में तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि जल स्रोतों को किसी भी कीमत पर पुनर्जीवित किया जाए. अगर जल स्रोत तालाब, कुआं, बावड़ी पर किसी तरह का कब्जा है, तो उसे प्राथमिकता के साथ हटाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशन पर भाजपा सरकार जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने में लगी हुई है. सांसद भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि मोंठ के तालाब के लिए वह भी अपनी सांसद निधि से पैसा देने को तैयार हैं. अभी 2 साल तक केंद्र सरकार द्वारा सांसद निधि को बंद कर दिया है. जैसे ही मौका मिलेगा, वह पैसा उपलब्ध कराएंगे.

पुराने से भी बेहतर बनेगा तालाब

वहीं भाजपा विधायक जवाहर लाल ने कहा कि मोंठ का तालाब ऐतिहासिक तालाब है. जिसमें चारों तरफ पक्की सीढ़ी बनी हुई है. सीढ़ियों से घिरा हुआ तालाब काफी गहरा है. तालाब को मूल रूप दिलाने के लिए काम किया जा रहा है. तालाब पुराने से भी बेहतर बनाया जाएगा. इसके बनने से कस्बा मोंठ की जल की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी.

इस मौके पर भाजपा के राजेंद्र नायक विपिन पाठक, ध्रुव सिंह परमार, श्याम विहारी दुबे, अशोक केसवानी, रिंकु उपाध्याय, कपिल मुदगिल सुरजीत राजपूत, कृष्णकांत उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

झांसी: जनपद झांसी के मोंठ नगर बस स्टैंड स्थित पुराने तालाब का निर्माण कार्य भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत की देखरेख में चल रहा है. शनिवार को उक्त तालाब की खुदाई के कार्य का क्षेत्रीय भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा ने निरीक्षण किया.

क्षेत्रीय भाजपा सांसद भानु प्रताप वर्मा शनिवार को करीब 4 बजे विधायक जवाहर लाल राजपूत के साथ मोंठ नगर में तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सांसद ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की मंशा है कि जल स्रोतों को किसी भी कीमत पर पुनर्जीवित किया जाए. अगर जल स्रोत तालाब, कुआं, बावड़ी पर किसी तरह का कब्जा है, तो उसे प्राथमिकता के साथ हटाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देशन पर भाजपा सरकार जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने में लगी हुई है. सांसद भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि मोंठ के तालाब के लिए वह भी अपनी सांसद निधि से पैसा देने को तैयार हैं. अभी 2 साल तक केंद्र सरकार द्वारा सांसद निधि को बंद कर दिया है. जैसे ही मौका मिलेगा, वह पैसा उपलब्ध कराएंगे.

पुराने से भी बेहतर बनेगा तालाब

वहीं भाजपा विधायक जवाहर लाल ने कहा कि मोंठ का तालाब ऐतिहासिक तालाब है. जिसमें चारों तरफ पक्की सीढ़ी बनी हुई है. सीढ़ियों से घिरा हुआ तालाब काफी गहरा है. तालाब को मूल रूप दिलाने के लिए काम किया जा रहा है. तालाब पुराने से भी बेहतर बनाया जाएगा. इसके बनने से कस्बा मोंठ की जल की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी.

इस मौके पर भाजपा के राजेंद्र नायक विपिन पाठक, ध्रुव सिंह परमार, श्याम विहारी दुबे, अशोक केसवानी, रिंकु उपाध्याय, कपिल मुदगिल सुरजीत राजपूत, कृष्णकांत उपाध्याय आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.