झांसी: जनपद के कई इलाकों में खेतों में फसलों की बुआई न हो पाने के लिए भाजपा सांसद अनुराग शर्मा ने सरकारी अफसरों को जिम्मेदार ठहराया है. एग्रो बिजनेस पर आधारित कार्यक्रम में बोलते हुए झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने शनिवार को सरकारी विभागों और अफसरों की भूमिका पर सवाल खड़े किए. दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा सांसद ने कहा कि बुन्देलखण्ड में पानी की कमी नहीं है, बल्कि इसके प्रबंधन की कमी है.
बुन्देलखण्ड में पानी की नहीं प्रबंधन की कमी है-सांसद अनुराग शर्मा
सांसद अनुराग शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड में पानी के संकट की हमेशा चर्चा होती है. ललितपुर में जितना पानी देखना हो, हर पांच किलोमीटर पर दिखा दूंगा. पानी की कमी नहीं है. पानी के प्रबंधन की कमी है.
सांसद अनुराग शर्मा ने आगे कहा कि अफसर न नहर समय से खोलते हैं न नहरों की सफाई समय से करते हैं. किसान को ध्यान में रखकर रोस्टिंग नहीं करते हैं. इस बार गुरसराय क्षेत्र में साठ प्रतिशत खेत खाली रह गए हैं क्योंकि वहां की नहर समय से नहीं चलाई गई.