झांसी: जिले के राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना को इस साल यानी साल 2021 में सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं. साल 1921 में स्थापित जीआईसी झांसी की स्थापना के शताब्दी वर्ष के मौके पर एक भव्य समारोह के आयोजन की तैयारी यहां के पुराने छात्र कर रहे हैं. शताब्दी वर्ष समारोह में अमेरिका, लंदन और नाइजीरिया में विभिन्न पदों पर काम कर रहे यहां के पुराने विद्यार्थी इस समारोह में शामिल होंगे. इतना ही नहीं देश के भीतर नौकरशाही, राजनीति, व्यवसाय, शिक्षा जगत और अन्य क्षेत्रों में अपनी पहचान कायम करने वाले पुरातन छात्र भी इस जमावड़े का हिस्सा बनेंगे.
राजकीय इंटर कॉलेज का शताब्दी स्थापना वर्ष समारोह इस साल 18 और 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा. इस आयोजन में देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, पूर्व ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, आईपीएस राजा बाबू सिंह, पूर्व आईएएस डॉ पीके अग्रवाल सहित देश के विभिन्न पदों पर कार्यरत जीआईसी के पूर्व छात्र अपनी हिस्सेदारी निभाएंगे. इन सबके अलावा अमेरिका से प्रोफेसर लवीन कैनाल, प्रोफेसर हरगोविंद सिंह राठौर, लंदन से प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद साहनी, नाइजीरिया से डॉ दीप नारायण अग्रवाल सहित अन्य लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे.
इसे भी पढ़ें- सियासत, संस्कृति और साहित्य का संगम है झांसी, बेहद दिलचस्प है इसके नाम और पहचान की कहानी