झांसी: जिले के सीपरी बाजार थानाक्षेत्र में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. आरोप है कि पीड़िता के साथ एक आरोपी ने दुष्कर्म किया, जिसके बाद 10 से 12 लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया. आरोपी पीड़िता को वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे रुपये भी ऐंठते थे. पीड़िता के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच की बात कह रही है.
खुलासे के लिए तीन टीमें गठित
एसएसपी दिनेश कुमार पी के मुताबिक इस मामले में दुष्कर्म, लूट, आईटी एक्ट, पॉक्सो सहित कई अन्य धाराएं लगाई गई हैं. एक आरोपी नामजद है, जबकि 10-12 लोग अज्ञात हैं. घटना की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. जल्द से जल्द घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
एसएसपी के मुताबिक पीड़िता किसी से मिलने गई थी कि तभी मुलाकात के दौरान ही कई लोगों ने उसे घेर लिया. नाबालिग बच्ची से आरोपियों ने दो हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे. परिजनों से मिली शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि आरोपियों ने वीडियो बना लिया था जिसके बाद वे पीड़िता को ब्लैकमेल करने लगे थे. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.