झांसीः कोविड मरीजों की मौत पर सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में हुए विवाद के बाद मृतकों के परिजनों पर दर्ज मुकदमें वापस लेने की मांग सदर विधायक रवि शर्मा ने उठाई है. सदर विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में इस तरह के मुकदमों को वापस लेने की मांग की है.
ये लिखा पत्र
विधायक ने पत्र में लिखा है कि कोरोना के इलाज के दौरान जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनका मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में इलाज की लापरवाही को लेकर कुछ विवाद हुआ. इसके कारण उन पर मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया और परिजन अभी भी जेल में हैं.
इसे भी पढ़ेंः कुत्तों के शव नोंचने के बाद जागा प्रशासन, रेत से ओढ़ा रहा मुर्दों को कफन
यह नहीं है अपराध
विधायक ने पत्र में लिखा है कि जिन लोगों के परिजन की मौत हुई, उनका आक्रोश स्वाभाविक है. यह अपराध नहीं है. इसी तरह कोरोना कर्फ्यू के दौरान कुछ व्यापारियों और सामान्य लोगों पर भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं. विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में इस तरह के मुकदमे वापस लेने की मांग की है.