ETV Bharat / state

झांसी पुलिस की कार्रवाई से नाराज भाजपा विधायक ने दिया धरना, उत्पीड़न का लगाया आरोप - झांसी पुलिस

झांसी में एक भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में कार्रवाई न होने से नाराज भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए.

भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा
भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा
author img

By

Published : May 20, 2023, 8:00 PM IST

भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा बोले.

झांसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक दलित वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजीव सिंह पारीछा धरने पर बैठ गए. विधायक ने सदर सीओ प्रज्ञा पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद थाने में अपरा-तफरी मच गई.

बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव टांकोरी में 10 मई की देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव ओर फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में एक पक्ष से एक वृद्ध भाजपा कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. टांकोरी गांव में हुए इस हत्याकांड के मामले में मृतकों के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिजनों ने भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को घटना के बारे में अवगत कराया. इसके बाद शनिवार को विधायक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सदर सीओ प्रज्ञा पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाईवे ब्रिज को नीचे धरने पर बैठ गए.

भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि टांकोरी गांव में एक वृद्ध बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस लगातार पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर उन्हें परेशान कर रही है. विधायक ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. उन्हीं लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की है. पुलिस आरोपियों को बचाने का कार्य कर रही है. विधायक के धरने की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी सिटी ने विधायक से बात कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के करीबी सपा नेताओं पर नौकरानी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, जेल में बंद हैं दोनों सगे भाई

भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा बोले.

झांसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक दलित वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजीव सिंह पारीछा धरने पर बैठ गए. विधायक ने सदर सीओ प्रज्ञा पाठक पर कई गंभीर आरोप लगाया है. इसके बाद थाने में अपरा-तफरी मच गई.

बड़ागांव थाना क्षेत्र के गांव टांकोरी में 10 मई की देर रात दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच पथराव ओर फायरिंग हुई थी. इस फायरिंग में एक पक्ष से एक वृद्ध भाजपा कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई थी. टांकोरी गांव में हुए इस हत्याकांड के मामले में मृतकों के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिजनों ने भाजपा के बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को घटना के बारे में अवगत कराया. इसके बाद शनिवार को विधायक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सदर सीओ प्रज्ञा पाठक पर गंभीर आरोप लगाते हुए हाईवे ब्रिज को नीचे धरने पर बैठ गए.

भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि टांकोरी गांव में एक वृद्ध बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस लगातार पीड़ित परिजनों से पूछताछ कर उन्हें परेशान कर रही है. विधायक ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है. उन्हीं लोगों ने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या की है. पुलिस आरोपियों को बचाने का कार्य कर रही है. विधायक के धरने की सूचना पर एसपी सिटी, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. एसपी सिटी ने विधायक से बात कर निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव के करीबी सपा नेताओं पर नौकरानी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, जेल में बंद हैं दोनों सगे भाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.