झांसी : भारतीय जनता पार्टी के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत का नवाबाद थाने में समर्थकों के साथ शनिवार को भी धरना जारी है. दरअसल, विधायक ने समथर थानाक्षेत्र के दतावली गांव में पंचायत चुनाव मतदान के दिन हुए उपद्रव के मामले में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ धांधली और एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है. इसी को लेकर विधायक धरने पर बैठे हैं.
विधायक जवाहर लाल राजपूत शुक्रवार रात से ही धरने पर बैठे हैं. इसके बाद शनिवार सुबह से ही उनके समर्थकों के थाने में पहुंचने का सिलसिला जारी है. मौके पर पुलिस अधिकारी भी विधायक से बात करने पहुंचे और धरने को खत्म कराने की कोशिश की. वहीं, एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी और एसपी देहात नेपाल सिंह नवाबाद थाने पहुंचे और विधायक से बातचीत कर मामले को सुलझाने की कोशिश की.
इसे भी पढ़ें- डॉ. रोशन जैकब बनीं लखनऊ की प्रभारी डीएम
एसपी सिटी डॉ. विवेक त्रिपाठी ने बताया कि थाना समथर क्षेत्र में मतदान को लेकर विवाद की स्थिति हो गई थी. मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. विधायक ने कुछ बिंदु उठाए हैं, जिनका उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. शीघ्र ही समस्या का समाधान करा लिया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.