झांसीः जनपद में कोविड-19 की रोकथाम के नाम पर ग्राम पंचायतों में हुई सामग्री की खरीद पर विधायक ने घोटाले का आरोप लगा है. भारतीय जनता पार्टी के गरौठा सीट से विधायक जवाहर लाल राजपूत ने मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि जनपद में कोरोना किट की खरीद में प्रशासन के अफसरों ने बड़े पैमाने पर धांधली की है.
सीएम से शिकायत करने वाले विधायक जवाहर लाल राजपूत के मुताबिक, गांव स्तर पर कोविड-19 के तहत जो सैनिटाइजर, मास्क, थर्मामीटर या अन्य सामग्री वितरित किए गए हैं, उसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है. विधायक के मुताबिक, उन्होंने पूर्व में इस मामले की जिलाधिकारी और कमिश्नर से भी शिकायत की थी. अब शासन से शिकायत कर धांधली की जांच कराने की मांग की है.
विधायक जवाहर लाल राजपूत ने बताया कि उन्होंने इस पूरे मामले से शासन को अवगत कराया है. जिले में वितरण का अभाव है और बड़े स्तर पर इसमें धांधली हुई है. इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी इसमें दोषी हो, उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. विधायक ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर जानकारी मिली है कि सामान पहुंचा ही नहीं है. कई जगह पहुंचा है तो बेहद महंगा है और बाजार व इसकी कीमत में बड़ा अंतर है.