झांसी: उत्तर मध्य रेलवे का झांसी मण्डल अब तक 1.72 लाख से अधिक प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल के माध्यम से उनके घर तक पहुंचा चुका है. राज्य सरकार और जिला प्रशासन की मांग पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था. रेलवे का दावा है कि राज्य सरकार की ओर से अंतिम मांग पूरी होने तक वे श्रमिक स्पेशल ट्रेन को संचालित करते रहेंगे.
भोजन और पानी की भी कराई गई व्यवस्था
रेलवे के जन सम्पर्क विभाग ने बताया कि यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों के माध्यम से विभिन्न स्टेशनों से 90 हजार से अधिक लोगों की घर वापसी कराई गई है. रेलवे का दावा है कि पांच मई से अब तक झांसी मण्डल खानपान अनुभाग और आईआरसीटीसी ने 377 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में भोजन और पानी की व्यवस्था कराई है.
झांसी मण्डल से चलाई गई गाड़ियों में झांसी स्टेशन और ललितपुर स्टेशन से 61 गाड़ियों को गोरखपुर, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, छपरा, देवरिया और बरौनी के लिए चलाया गया है. इन ट्रेनों से लगभग 83 हजार 6 सौ 96 प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया गया है. झांसी मण्डल से अब तक 700 श्रमिक स्पेशल गाड़ियां गुजर चुकी हैं.