ETV Bharat / state

झांसी: रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम शुरू, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द - Pratapgarh Lokmanya Tilak Terminal

रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के कारण झांसी-कानपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. वहीं कई गाड़ियों के रूट में परिवर्तन, रेग्युलेशन और रीशेड्यूलिंग भी किया गया है.

etv bharat
रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण काम के कारण कई ट्रेनें रद्द.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:36 AM IST

झांसी: पारीछा-चिरगांव-नंदखास स्टेशनों के बीच चल रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने झांसी-कानपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया है. झांसी मंडल के जनसंपर्क विभाग ने सूचना जारी करते हुए बताया कि 4 जनवरी से 12 जनवरी तक दोहरीकरण कार्यों के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि कई के रूट में परिवर्तन, रेग्युलेशन और रीशेड्यूलिंग की गई है.

जिले के चिरगांव स्टेशन पर जगह उपलब्ध न होने के कारण ट्रेनों को इस अवधि में पारीछा स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा. साथ ही रेलगाड़ी संख्या 51803 झांसी-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर और रेलगाड़ी संख्या 51804 कानपुर सेंट्रल-झांसी 12 जनवरी को रद्द रहेंगी. वहीं रेलगाड़ी संख्या 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 7 और 9 जनवरी को कानपुर सेंट्रल के बाद इटावा, उदीमोड़, ग्वालियर होते हुए झांसी पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7 जनवरी को इसी बदले हुए रूट से कानपुर सेंट्रल से झांसी पहुंचेगी.

पढ़ें: झांसी रेलवे स्टेशन का 131वां स्थापना दिवस, एयर क्वालिटी इंडेक्स का किया उद्घाटन

वहीं रेलगाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा झांसी से ग्वालियर, उदीमोड़, इटावा होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर से झांसी के बीच 11 जनवरी को बदले हुए रूट से पहुंचेगी. साथ ही रेलगाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 9 जनवरी को कानपुर सेंट्रल से झांसी के बीच बदले हुए रूट से पहुंचेगी. वहीं रेलगाड़ी संख्या 11408 लखनऊ-पुणे 9 जनवरी को बदले हुए रूट से चलेगी. रेलगाड़ी संख्या 12104 लखनऊ-पुणे 5 जनवरी को कानपुर सेंट्रल से झांसी के बीच बदले हुए रुट से चलेगी. रेलगाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर झांसी से आगरा कैंट, टूंडला होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.

झांसी: पारीछा-चिरगांव-नंदखास स्टेशनों के बीच चल रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण कार्य के कारण रेलवे ने झांसी-कानपुर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया है. झांसी मंडल के जनसंपर्क विभाग ने सूचना जारी करते हुए बताया कि 4 जनवरी से 12 जनवरी तक दोहरीकरण कार्यों के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि कई के रूट में परिवर्तन, रेग्युलेशन और रीशेड्यूलिंग की गई है.

जिले के चिरगांव स्टेशन पर जगह उपलब्ध न होने के कारण ट्रेनों को इस अवधि में पारीछा स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा. साथ ही रेलगाड़ी संख्या 51803 झांसी-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर और रेलगाड़ी संख्या 51804 कानपुर सेंट्रल-झांसी 12 जनवरी को रद्द रहेंगी. वहीं रेलगाड़ी संख्या 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 7 और 9 जनवरी को कानपुर सेंट्रल के बाद इटावा, उदीमोड़, ग्वालियर होते हुए झांसी पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7 जनवरी को इसी बदले हुए रूट से कानपुर सेंट्रल से झांसी पहुंचेगी.

पढ़ें: झांसी रेलवे स्टेशन का 131वां स्थापना दिवस, एयर क्वालिटी इंडेक्स का किया उद्घाटन

वहीं रेलगाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा झांसी से ग्वालियर, उदीमोड़, इटावा होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी. रेलगाड़ी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर से झांसी के बीच 11 जनवरी को बदले हुए रूट से पहुंचेगी. साथ ही रेलगाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 9 जनवरी को कानपुर सेंट्रल से झांसी के बीच बदले हुए रूट से पहुंचेगी. वहीं रेलगाड़ी संख्या 11408 लखनऊ-पुणे 9 जनवरी को बदले हुए रूट से चलेगी. रेलगाड़ी संख्या 12104 लखनऊ-पुणे 5 जनवरी को कानपुर सेंट्रल से झांसी के बीच बदले हुए रुट से चलेगी. रेलगाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर झांसी से आगरा कैंट, टूंडला होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी.

Intro:झांसी। पारीछा-चिरगांव-नंदखास स्टेशनों के बीच चल रहे दोहरीकरण कामों के कारण रेलवे ने झाँसी-कानपुर रुट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया है। झांसी मंडल के जन संपर्क विभाग ने सूचना जारी करते हुए बताया कि 4 जनवरी से 12 जनवरी तक दोहरीकरण कामों के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कई के रुट में परिवर्तन, रेग्युलेशन और रीशेड्यलिंग किया जा रहा है।

Body:चिरगांव स्टेशन पर स्थान उपलब्ध न होने के कारण ट्रेनों को इस अवधि में पारीछा स्टेशन पर ठहराव दिया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 51803 झाँसी-कानपुर सेंट्रल पैसेंजर और रेलगाड़ी संख्या 51804 कानपुर सेंट्रल-झांसी 12 जनवरी को रद्द रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 12174 प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 7 और 9 जनवरी को कानपुर सेंट्रल के बाद इटावा, उदीमोड़, ग्वालियर होते हुए झांसी पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7 जनवरी को इसी बदले हुए रुट से कानपुर सेंट्रल से झांसी पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा झांसी से ग्वालियर, उदीमोड़, इटावा होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 12541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कानपुर से झांसी के बीच 11 जनवरी को बदले हुए रुट से पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 11079 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर 9 जनवरी को कानपुर सेंट्रल से झांसी के बीच बदले हुए रुट से पहुंचेगी। रेलगाड़ी संख्या 11408 लखनऊ-पुणे 9 जनवरी को बदले हुए रुट से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 12104 लखनऊ-पुणे 5 जनवरी को कानपुर सेंट्रल से झाँसी के बीच बदले हुए रुट से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 12143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर झाँसी से आगरा कैंट, टूंडला होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।

Conclusion:रेलगाड़ी संख्या 51804 कानपुर सेंट्रल-झांसी पैसेंजर अपने प्रारम्भिक स्टेशन कानपुर सेंट्रल से 07.05 बजे के स्थान पर 08.45 बजे पर चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 12944 कानपुर सेंट्रल-वलसाड उद्योगकर्मी एक्सप्रेस 10 जनवरी को अपने प्रारम्भिक स्टेशन कानपुर सेंट्रल से 08.00 बजे के स्थान पर 11.00 बजे चलेगी।

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.