ETV Bharat / state

झांसी: हाईटेंशन तार की चपेट में आया डंपर, सुपरवाइजर की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश में जनपद झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से डंपर में आग लग गई. आग की वजह से डंपर में के पास में खड़े सुपरवाइजर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया.

author img

By

Published : Jul 29, 2019, 12:33 PM IST

हाईटेंशन तार की चपेट में आया डंपर सुपरवाइजर.

झांसी: गरौठा से लगभग 1 किलोमीटर आगे सुरेश भाटिया के नलकूप के सामने ककरबई मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था. कानपुर देहात क्षेत्र के थाना सचेण्डी अन्तर्गत आनाखेड़ा निवासी डंपर चालक जयकरन डम्पर में डामर लेकर वहां पहुंचा. उसका सुपरवाइ़जर बरुआसागर थानाक्षेत्र अन्तर्गत धमनाखुर्द निवासी गिरीश यादव पुत्र नाथूराम भी वहां मौजूद था.

हाईटेंशन तार की चपेट में आया डंपर सुपरवाइजर.

क्या है पूरा मामला-

  • मार्ग पर सड़क निर्माण का काम हो रहा था.
  • वहां से हाइटेंशन का तार निकला था.
  • सुपरवाइ़जर बरुआसागर थानाक्षेत्र अन्तर्गत धमनाखुर्द निवासी गिरीश यादव 35 साल पुत्र नाथूराम भी वहां मौजूद था.
  • चालक ने डामर को सड़क पर फैलाने के लिए डंपर को ऊपर उठाया.
  • डंपर हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया.
  • इससे डंपर में करंट फैल गया. जिससे डंपर में आग लग गई
  • जिसके चलते गिरीश आग की चपेट में आ गया.
  • डंपर ने आग पकड़ ली, जिसकी चपेट में गिरीश भी आ गया.
  • देखते ही देखते गिरीश और डंपर आग की लपटों से घिर गए
  • घटना देख वहां हड़कम्प मच गया.

आनन-फानन में लोगों ने यूपी 100 और थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर सब बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग की लपटें ते़ज होने के चलते वह उसके पास तक नहीं पहुंच सके. सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने जब तक आग को बुझाया, तब तक गिरीश की मौत हो चुकी थी.

झांसी: गरौठा से लगभग 1 किलोमीटर आगे सुरेश भाटिया के नलकूप के सामने ककरबई मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा था. कानपुर देहात क्षेत्र के थाना सचेण्डी अन्तर्गत आनाखेड़ा निवासी डंपर चालक जयकरन डम्पर में डामर लेकर वहां पहुंचा. उसका सुपरवाइ़जर बरुआसागर थानाक्षेत्र अन्तर्गत धमनाखुर्द निवासी गिरीश यादव पुत्र नाथूराम भी वहां मौजूद था.

हाईटेंशन तार की चपेट में आया डंपर सुपरवाइजर.

क्या है पूरा मामला-

  • मार्ग पर सड़क निर्माण का काम हो रहा था.
  • वहां से हाइटेंशन का तार निकला था.
  • सुपरवाइ़जर बरुआसागर थानाक्षेत्र अन्तर्गत धमनाखुर्द निवासी गिरीश यादव 35 साल पुत्र नाथूराम भी वहां मौजूद था.
  • चालक ने डामर को सड़क पर फैलाने के लिए डंपर को ऊपर उठाया.
  • डंपर हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया.
  • इससे डंपर में करंट फैल गया. जिससे डंपर में आग लग गई
  • जिसके चलते गिरीश आग की चपेट में आ गया.
  • डंपर ने आग पकड़ ली, जिसकी चपेट में गिरीश भी आ गया.
  • देखते ही देखते गिरीश और डंपर आग की लपटों से घिर गए
  • घटना देख वहां हड़कम्प मच गया.

आनन-फानन में लोगों ने यूपी 100 और थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर सब बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग की लपटें ते़ज होने के चलते वह उसके पास तक नहीं पहुंच सके. सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने जब तक आग को बुझाया, तब तक गिरीश की मौत हो चुकी थी.

Intro:झांसी : जनपद के गरौठा थाना क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन डंपर से छुल जाने से उसमें आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से पास खड़े सुपरवाइजर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया. फिलहाल सुपरवाइजर के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है.Body:मिली जानकारी के मुताबिक, गरौठा से लगभग 1 किलोमीटर आगे सुरेश भाटिया के नलकूप के सामने ककरबई मार्ग पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है. कानपुर देहात क्षेत्र के थाना सचेण्डी अन्तर्गत आनाखेड़ा निवासी डम्पर चालक जयकरन डम्पर में डामर लेकर वहां पहुंचा. जिस कम्पनि के द्वारा सड़क निर्माण का काम कराया जा रहा है, उसका सुपरवाइ़जर बरुआसागर थानाक्षेत्र अन्तर्गत धमनाखुर्द निवासी गिरीश यादव (35) पुत्र नाथूराम भी वहां मौजूद था. जिस मार्ग पर सड़क निर्माण का काम हो रहा है, वहां से हाइटेंशन के तार निकले हैं. चालक ने डामर को सड़क पर फैलाने के लिए जैसे ही डम्पर को ऊपर उठाया, डम्पर हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, इससे डम्पर में करण्ट फैल गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गिरीश डम्पर पर हाथ रखकर खड़ा था, जिसके चलते वह करण्ट की चपेट में आ गया. वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक डम्पर ने आग पकड़ ली, जिसकी चपेट में गिरीश भी आ गया. देखते-देखते ही गिरीश व डम्पर आग की लपटों से घिर गए. घटना देख वहां हड़कम्प मच गया. Conclusion:आनन-फानन में लोगों ने यूपी 100 व थाना पुलिस को सूचना दी. इधर, कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम गेतीपुर निवासी सुधीर, कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्र के करवत निवासी लालजी गिरीश को बचाने दौड़े, लेकिन आग की लपटें ते़ज होने के चलते वह उसके पास तक नहीं पहुंच सके. सूचना मिलते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने जब तक आग को बुझाया, तब तक गिरीश की मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक के बडे़ भाई लखन यादव ने बताया कि उसका भाई पिछले दो वर्ष से कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था.

बाइट- जयकरन, ट्रेक ड्राइवर।
बाइट- जगदीश प्रसाद, एचसीपी फायर ब्रिगेड।


Regards
Ram Naresh Yadav
Jhansi
9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.