झांसी : सीपरी बाजार थाना क्षेत्र से 29 जनवरी को डॉक्टर गुरबख्शानी के अपहरण के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला है. उसका नाम राम लखन गुर्जर है. पुलिस ने उस कार को भी बरामद किया है, जिससे अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था.
डॉक्टर के अपहरण के इस मामले में पुलिस इससे पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस मामले में एक अज्ञात आरोपी की पुलिस अभी तलाश कर रही है. बदमाशों ने डॉक्टर का अपहरण कर मुरैना के जंगल मे बंधक बनाकर रखा था और फिरौती वसूलने की योजना थी, लेकिन डॉक्टर किसी तरह वहां से भाग निकलने में सफल रहे.
एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में एक व्यक्ति गिरफ्तार हुआ था. दो अन्य व्यक्तियों को पकड़ लिया गया था. मुख्य आरोपी राम लखन है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. वह मध्य प्रदेश के मुरैना जनपद का रहने वाला है. इसके कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त कार बरामद कर ली गई है. एक अभियुक्त बचा है, जिसकी शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.