ETV Bharat / state

लव जिहाद ने ली एक और निर्दोष युवती की जान, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - भोपाल में लव जिहाद का मामला

राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां झांसी की एक युवती को भोपाल का एक लड़का करीब डेढ़ साल पहले बहला-फुसलाकर ले आया था. चूनाभट्टी स्थित अस्पताल में दो दिन पहले युवती की मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

लव जिहाद का मामला.
लव जिहाद का मामला.
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:16 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां झांसी की एक युवती को भोपाल का एक लड़का करीब डेढ़ साल पहले बहला-फुसलाकर ले आया था. यहां उसका नाम भी भारती से बदलकर तरन्नुम कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ यूपी के झांसी में अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस कई बार आरोपी की तलाश में भोपाल भी आई थी, लेकिन वह नहीं मिला.

जानकारी देते साईं कृष्णा थोटे, एसपी साउथ.

युवती की मौत

वहीं दो दिन पहले युवती को चूनाभट्टी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर यूपी पुलिस को जानकारी दे दी है. चुनाभट्टी पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें बीमारी के चलते युवती की मौत हुई है. युवती झांसी की रहने वाली थी, और वह प्रेम विवाह करके भोपाल आई थी. प्रेम विवाह के लगभग डेढ़ साल बाद युवती की हालत इतनी कमजोर हो गई कि उसने इलाज के दौरान चूना भट्टी में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी उसके पति और उसका इस पूरे घटनाक्रम में साथ देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इन्हें रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाएगी.

घटना के बाद से हिंदू संगठनों में आक्रोश

घटना के बाद से राजधानी भोपाल के चूना भट्टी इलाके में मामले की भनक लगते ही हिंदू संगठनों में रोष है. इस दौरान हिंदू संगठन अलग-अलग तरह से मामले की निंदा करते नजर आ रहे हैं. और कानून बनाने की भी मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्रालय में बैठक के दौरान घोषणा कर दी है कि लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा. अब देखना यह होगा कि यह कानून कब तक बन कर सामने आता है.

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां झांसी की एक युवती को भोपाल का एक लड़का करीब डेढ़ साल पहले बहला-फुसलाकर ले आया था. यहां उसका नाम भी भारती से बदलकर तरन्नुम कर दिया गया. आरोपी के खिलाफ यूपी के झांसी में अपहरण समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस कई बार आरोपी की तलाश में भोपाल भी आई थी, लेकिन वह नहीं मिला.

जानकारी देते साईं कृष्णा थोटे, एसपी साउथ.

युवती की मौत

वहीं दो दिन पहले युवती को चूनाभट्टी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर यूपी पुलिस को जानकारी दे दी है. चुनाभट्टी पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसमें बीमारी के चलते युवती की मौत हुई है. युवती झांसी की रहने वाली थी, और वह प्रेम विवाह करके भोपाल आई थी. प्रेम विवाह के लगभग डेढ़ साल बाद युवती की हालत इतनी कमजोर हो गई कि उसने इलाज के दौरान चूना भट्टी में दम तोड़ दिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी उसके पति और उसका इस पूरे घटनाक्रम में साथ देने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इन्हें रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की जाएगी.

घटना के बाद से हिंदू संगठनों में आक्रोश

घटना के बाद से राजधानी भोपाल के चूना भट्टी इलाके में मामले की भनक लगते ही हिंदू संगठनों में रोष है. इस दौरान हिंदू संगठन अलग-अलग तरह से मामले की निंदा करते नजर आ रहे हैं. और कानून बनाने की भी मांग कर रहे हैं. वहीं कुछ ही दिन पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्रालय में बैठक के दौरान घोषणा कर दी है कि लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाएगा. अब देखना यह होगा कि यह कानून कब तक बन कर सामने आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.