झांसी: रेल मंडल झांसी के पांच स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने की रेलवे की तैयारी है. रेलवे का दावा है कि बहुत जल्द यह काम शुरू हो जाएगा. मण्डल के झांसी और ग्वालियर रेलवे स्टेशनों पर पहले से ही लिफ्ट लगाई जा चुकी है. अब मण्डल के पांच अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध कराने की रेलवे की तैयारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द लिफ्ट लगाने का काम शुरू हो जाएगा.
झांसी मण्डल के बांदा, महोबा, दतिया, खजुराहो और उरई स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने की रेलवे की योजना है. हर स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाए जाएंगे. रेलवे के मुताबिक झांसी और ग्वालियर स्टेशनों पर लगाये गए लिफ्ट की कड़ी में अब इन पांच नए स्टेशनों पर लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द काम भी शुरू हो जाएगा.
उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी और ग्वालियर के बाद पांच अन्य स्टेशन चयनित किए गए हैं. जहां लिफ्ट की सुविधा यात्रियों को उपलब्ध कराई जानी है. कार्य प्रक्रियाधीन है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. प्रक्रिया पूरी होते ही धरातल पर काम दिखाई देने लगेगा.