झांसी: जिले में विस्फोटक अधिनियम के तहत पिछले दिनों जेल भेजे गए अधिवक्ता अजय कुमार यादव के मामले में प्रशासन पर भेदभाव की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने डीएम और एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की.
अधिवक्ताओं ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन देकर कहा कि अधिवक्ता को विस्फोटक अधिनियम के तहत गलत तरीके से फंसाया गया है. मामले में अधिवक्ता की कोई भूमिका नहीं थी. एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया है कि, जो भी साक्ष्य अधिवक्ता के समर्थन में दिए गए हैं. उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा.
जिला बार संघ के सचिव प्रणय सक्सेना ने बताया कि अधिवक्ता को जेल भेजे जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर डीएम व एसएसपी को मांगों को ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गई, तो हम पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे.
वकीलों ने किया पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन - वकीलों ने किया पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
झांसी जिले में अधीवक्ता को जेल भेजे जाने के विरोध में सैकड़ों वकीलों ने प्रदर्शन किया. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.
झांसी: जिले में विस्फोटक अधिनियम के तहत पिछले दिनों जेल भेजे गए अधिवक्ता अजय कुमार यादव के मामले में प्रशासन पर भेदभाव की कार्रवाई का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने डीएम और एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की.
अधिवक्ताओं ने डीएम और एसएसपी को ज्ञापन देकर कहा कि अधिवक्ता को विस्फोटक अधिनियम के तहत गलत तरीके से फंसाया गया है. मामले में अधिवक्ता की कोई भूमिका नहीं थी. एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया है कि, जो भी साक्ष्य अधिवक्ता के समर्थन में दिए गए हैं. उन्हें जांच में शामिल किया जाएगा.
जिला बार संघ के सचिव प्रणय सक्सेना ने बताया कि अधिवक्ता को जेल भेजे जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर डीएम व एसएसपी को मांगों को ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गई, तो हम पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे.