ETV Bharat / state

झांसी: भूखे पेट बसों का इंतजार कर रहे लोग बोले, 'हमें पैदल जाने की दें परमिशन' - laborers are waiting for buses

झांसी में मजदूरों और प्रवासियों को बसों से लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस दौरान प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रवासी मजदूरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
चिलचिलाती धूप में बसों का इंतजार करते प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 3, 2020, 3:36 PM IST

Updated : May 3, 2020, 4:22 PM IST

झांसी: प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रवासी मजदूरों और कामगारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. झांसी के भोजला मंडी परिसर में मध्य प्रदेश से लाकर प्रवासियों को बसों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों को रवाना किया जा रहा है. यहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली.

खान-पान की समस्या से परेशान
मध्य प्रदेश के हरदा से लाये गए इमरान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रवासियों को बुलाने के लिए बसों की व्यवस्था कराई है. उन्हें मध्य प्रदेश की बस से झांसी लाया गया है. अब उत्तर प्रदेश की बस से मुजफ्फरनगर जाना है. यहां धूप में लाइन लगानी पड़ रही है. किसी ने खाने-पीने तक को नहीं पूछा है. कोई समस्या तक सुनने को तैयार नहीं है.

etv bharat
घर जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे प्रवासी मजदूर

पैदल जाने की मांगी परमिशन
मध्य प्रदेश के ही हरदा से चलकर मुजफ्फरनगर जा रहे अरुण शर्मा ने बताया कि सुबह से बस का इंतजार कर रहे हैं. यदि बस का इंतजाम करने में दिक्कत हो रही हो तो हमें और मेरे साथियों को बाईपास तक पहुंचा दिया जाए. हम सब लोग अपने घर पैदल चले जायेंगे. संजीव कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य लोगों ने भी प्रशासनिक उदासीनता पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं और खाने पीने तक का इंतजाम न होने की बात कही.

प्रशासनिक इंतजाम के अपने दावे
दूसरी ओर भोजला मंडी में खान-पान व्यवस्था की प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नीति शास्त्री बनाई गई है. डॉ. नीति शास्त्री ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बसों का इंतजाम किया गया है. सभी लोगों के नाम, पते और फोन नंबर नोट कर उनको बसों में बिठाया जा रहा है, जहां उन्हें जाना है. यहां सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था है और सारे अफसर लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

झांसी: प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रवासी मजदूरों और कामगारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. झांसी के भोजला मंडी परिसर में मध्य प्रदेश से लाकर प्रवासियों को बसों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों को रवाना किया जा रहा है. यहां मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली.

खान-पान की समस्या से परेशान
मध्य प्रदेश के हरदा से लाये गए इमरान ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रवासियों को बुलाने के लिए बसों की व्यवस्था कराई है. उन्हें मध्य प्रदेश की बस से झांसी लाया गया है. अब उत्तर प्रदेश की बस से मुजफ्फरनगर जाना है. यहां धूप में लाइन लगानी पड़ रही है. किसी ने खाने-पीने तक को नहीं पूछा है. कोई समस्या तक सुनने को तैयार नहीं है.

etv bharat
घर जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे प्रवासी मजदूर

पैदल जाने की मांगी परमिशन
मध्य प्रदेश के ही हरदा से चलकर मुजफ्फरनगर जा रहे अरुण शर्मा ने बताया कि सुबह से बस का इंतजार कर रहे हैं. यदि बस का इंतजाम करने में दिक्कत हो रही हो तो हमें और मेरे साथियों को बाईपास तक पहुंचा दिया जाए. हम सब लोग अपने घर पैदल चले जायेंगे. संजीव कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य लोगों ने भी प्रशासनिक उदासीनता पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं और खाने पीने तक का इंतजाम न होने की बात कही.

प्रशासनिक इंतजाम के अपने दावे
दूसरी ओर भोजला मंडी में खान-पान व्यवस्था की प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नीति शास्त्री बनाई गई है. डॉ. नीति शास्त्री ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बसों का इंतजाम किया गया है. सभी लोगों के नाम, पते और फोन नंबर नोट कर उनको बसों में बिठाया जा रहा है, जहां उन्हें जाना है. यहां सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था है और सारे अफसर लगातार व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

Last Updated : May 3, 2020, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.