झांसीः गुरुवार को कानपुर जोन के एडीजी जय नारायण जिले के दौरे पर थे, जिसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झांसी, ललितपुर और जालौन तीनों जनपदों में आईपीसी के तहत दर्ज होने वाले केसों की संख्या में तुलनात्मक रूप से काफी कमी आई है.
अधिकतर मामले धारा 144 के उल्लंघन और एपिडेमिक एक्ट के
एडीजी जय नारायण ने कहा कि, साल 2019 में अप्रैल महीने में झांसी जनपद में कुल 222 केस दर्ज हुए थे. इस साल अप्रैल महीने में कुल 90 केस दर्ज हुए हैं. साल 2018 में अप्रैल महीने में यह आंकड़ा 249 था. इस समय दर्ज होने वाले अधिकतर मामले धारा 144 के उल्लंघन और एपिडेमिक एक्ट के हैं.
वहीं जालौन जिले में पिछले साल के अप्रैल महीने के 164 की तुलना में इस साल अप्रैल में 138 केस दर्ज हुए हैं. ललितपुर में पिछले साल के 88 की तुलना में मामले कम नहीं हुए बल्कि बढ़कर 92 हो गए. पूरे झांसी रेंज में पिछले साल के अप्रैल के 474 की तुलना में इस साल अप्रैल में 320 केस दर्ज हुए है.
एडीजी जय नारायण सिंह ने बताया कि इस समय झांसी जनपद काफी संवेदनशील हो गया है. यहां भारी संख्या में लोग राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात से आ रहे हैं. शासन और प्रशासन लगातार इस जिले के सम्पर्क में है. एक तरह से यह मुख्य द्वार है अन्य प्रदेशों के लिए. इस कारण चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं.