झांसी: जेल में बंद पूर्व सभापति और सपा नेता गुलशन यादव द्वारा निगम की जमीन पर किए गए अतिक्रमण पर नगर निगम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है. अपर नगर आयुक्त की देखरेख और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया.
झांसी नगर आयुक्त पुलकित गर्ग के द्वारा निगम की जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं. प्रतिदिन कार्रवाई भी की जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को जेल में बंद झांसी नगर निगम के पूर्व सभापति और सपा के दिग्गज नेता गुलशन यादव के द्वारा निगम की जमीन पर किए अतिक्रमण को ध्वस्त कर कार्रवाई की गई है. अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने बताया कि 24 अगस्त को इस जमीन पर कार्रवाई किए जाने के आदेश प्राप्त हुए थे.
इसे भी पढ़े-अवैध निर्माण पर चला लखनऊ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर, ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
इस भूमि पर गुलशन यादव पूर्व सभापति द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया था. जिन्हें कई बार नोटिस देने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया. इसके पूर्व भी इस भूमि पर किये गये अवैध कब्जे को हटवा दिया गया था. शेष अवैध कब्जा 1.60 एकड़ जमीन पर था, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ है. इसे जेसीबी मशीन से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमणमुक्त करा कर कब्जे में लिया गया है. अतिक्रमण हटाते समय जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट भानू प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार, लेखपाल और नगर निगम की टीम के अलावा भारी पुलिस बल मौजूद रहा. जिला प्रशासन इसके पहले भी इनकी कई करोड़ो की संपत्ती को जब्त कर चुका है.
यह भी पढ़े-कन्नौज: बिना पंजीकरण के प्लाटिंग करने पर होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई