झांसी: बिजौली स्थित औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों की समस्याओं को लेकर डीएम ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बैठक भी की. औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों की समस्याओं के समाधान में हो रही देरी पर डीएम ने बैठक के दौरान नाराजगी जाहिर की. यूपीसीडा के अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए.
उद्यमियों ने बताईं समस्याएं
बैठक के दौरान डीएम ने ग्रोथ सेण्टर स्थित क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा कार्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया और साफ-सफाई न होने पर नाराजगी जाहिर की. उद्यमियों के साथ बैठक में बुन्देलखण्ड चेम्बर ऑफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज के महासचिव धीरज खुल्लर ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं का अभाव है. सड़क, बाउण्ड्रीवाॅल, नाला-नाली सफाई आदि का रखरखाव समुचित तरीके से न करने पर उद्यमियों को समस्या होती है. बिजली आपूर्ति के सम्बन्ध में सब स्टेशन पर सही जवाब नहीं दिया जाता है. औद्योगिक इकाई में चोरी की घटनाओं पर पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है.
डीएम ने समाधान के दिये निर्देश
बैठक में उपस्थित यूपीसीडा के अवर अभियंता आर के गौरी ने बताया कि नाला सफाई के लिए बजट मुख्यालय से स्वीकृति के बाद टेण्डर निकाला गया था, लेकिन आवेदकों ने प्रोसेसिंग फीस जमा नहीं की. अब टेण्डर जल्द ही निकाला जा रहा है. खुली बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि औद्योगिक विकास से सम्बन्धित अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें.