झांसी: जिले के डीएम आंद्रा वामसी ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में तैयार कोविड-19 लैब में जल्द ही प्रतिदिन 50 किट्स की जांच होगी और 3 घंटे में रिपोर्ट भी प्राप्त हो जाएगी. इससे झांसी मंडल सहित मध्य प्रदेश के जनपदों और उत्तर प्रदेश के अन्य मंडलों को इसका लाभ मिल सकेगा. मेडिकल कॉलेज में बीएसएल लैब भी जल्द क्रियाशील होगी और कार्यदायी संस्था को एक सप्ताह में शेष कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं.
डीएम आंद्रा वामसी ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 लैब का औचक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन कड़ाई से किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि काउंटर पर सैंपल लेते समय सावधानी बरती जाए. लैब के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि यहां प्रतिदिन लगभग 50 किट्स की जांच होगी और महज 3 घंटे में रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी.
डीएम ने बताया कि काउंटर पर सैंपल लेते समय सारा डाटा भी एकत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संख्या सोशल डिस्टेन्स के माध्यम से कम कर सकते हैं. उन्होंने उपस्थित समस्त लोगों को सोशल डिस्टेंस के पालन करने का सुझाव दिया. इस लैब से झांसी मंडल को लाभ मिलेगा और साथ ही अन्य मंडलों को भी जांच में आसानी होगी. लैब में मध्यप्रदेश के जिलों को भी सुविधा प्राप्त होगी.
लैब में मंगलवार को सैंपल ट्रायलर टेस्ट हुआ. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजी पुणे से स्वीकृति मिलने के बाद लैब पूरी तरह संचालित हो जाएगी. जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में बीएसएल लैब का भी निरीक्षण किया. लैब लगभग तैयार हो गई है और कुछ सिविल ओर टचिंग का कार्य शेष है. आवास विकास परिषद की विद्युत एवं यांत्रिकी इकाई द्वारा कार्य चल रहा है, लेकिन जरूरत इतनी तेजी से बढ़ रही है कि बीएसएल लैब को एक सप्ताह मे हाई लेवल की ओर हाई टेक बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- झांसी: भूखे पेट फसल काट रहे किसानों को कमिश्नर ने दिया बिस्किट का पैकेट