झांसी: जिलाधिकारी आंद्रा वामसी सोमवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लेने निकले लेकिन खुद नियमों का पालन करना भूल गए. शहर के निरीक्षण पर निकले डीएम को घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की चेतावनी दी. डीएम ने कहा कि, यदि कोई व्यक्ति घर के बाहर बिना मास्क पहने निकलेगा तो उसके खिलाफ एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं उत्तर प्रदेश एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 नियमावली 2020 के तहत कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस दौरान डीएम आंद्रा वामसी खुद बिना मास्क के नजर आये.
इसके अलावा डीएम ने दो पहिया वाहनों पर दो लोगों के बैठने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है, इसलिए दूरी बना कर रहें. साथ ही उन्होंने सुभाष गंज में दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसी का पालन जरूर कराएं.
डीएम ने जिले के सीपरी बाजार, बड़ा बाजार, ओरछा गेट तथा एवट मार्केट इलाके का भी निरीक्षण किया और लोगों को सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करने का निर्देश दिया.