ETV Bharat / state

पेट्रोलियम और फ्लाई ऐश लदान से आमदनी में झांसी मण्डल रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड - doubling works between Jhansi to Kanpur

यूपी में पेट्रोलियम और फ्लाई ऐश लदान से आमदनी में झांसी मण्डल रेलवे ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके पहले उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. वहीं शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जीएम झांसी मण्डल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसी से कानपुर के बीच चल रहे दोहरीकरण के कामों का जायजा लिया.

झांसी मण्डल रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड
झांसी मण्डल रेलवे ने बनाया नया रिकॉर्ड
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 5:26 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 9:30 PM IST

झांसी: रेल मंडल झांसी ने कोविड काल में यात्री भाड़े से होने वाले नुकसान को कम करने के मकसद से कई नए तरह के प्रयोग किए. जिसमें उसे सफलता भी मिली है. पेट्रोलियम लोडिंग के मामले में जून महीने में झांसी मण्डल ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए लदान का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसके साथ ही फ्लाई ऐश (Fly ash) व कई अन्य तरह के लदानों से भी आमदनी बढ़ाने की कोशिश की गई है.

झांसी मण्डल ने पेट्रोलियम लोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम एचपीटीआर साइडिंग रसूलपुर-गोगामऊ से जून माह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया. इस साइडिंग से माह जून में 117 रैकों के माध्यम से 5,987 वैगन लोड किए गए, जिससे लगभग 38.67 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. पिछले वर्ष 2020 के जून महीने में प्राप्त राजस्व से इस साल लगभग 35 प्रतिशत अधिक का इजाफा हुआ है.

इसी तरह झांसी मंडल ने माह जून में फ्लाई ऐश (Fly ash) लदान में भी अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. जून महीने में 13 रैक के जरिए 694 वैगन को लोड करते हुए 48,345 टन माल का लदान किया गया. 2.11 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया. इस सेगमेंट में मंडल द्वारा पिछला सर्वाधिक लदान साल 2020 के माह दिसंबर में 5 रैक का था.

पढ़ें- माल लदान से आमदनी में झांसी रेल मंडल ने बनाया नया रिकॉर्ड

वहीं उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में इस साल मार्च महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. पिछले वर्ष 2020 के मार्च महीने में लदान किये गए 7,566 वैगनों की तुलना में इस वर्ष 2021 में मार्च महीने में 12,057 वैगनों में लदान किया गया था. यह पिछले वर्ष के वैगनों की संख्या के लिहाज से 59.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी.

झांसी: रेल मंडल झांसी ने कोविड काल में यात्री भाड़े से होने वाले नुकसान को कम करने के मकसद से कई नए तरह के प्रयोग किए. जिसमें उसे सफलता भी मिली है. पेट्रोलियम लोडिंग के मामले में जून महीने में झांसी मण्डल ने नया रिकॉर्ड बनाया है. अपने सभी पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए लदान का नया रिकॉर्ड कायम किया है. इसके साथ ही फ्लाई ऐश (Fly ash) व कई अन्य तरह के लदानों से भी आमदनी बढ़ाने की कोशिश की गई है.

झांसी मण्डल ने पेट्रोलियम लोडिंग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम एचपीटीआर साइडिंग रसूलपुर-गोगामऊ से जून माह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया गया. इस साइडिंग से माह जून में 117 रैकों के माध्यम से 5,987 वैगन लोड किए गए, जिससे लगभग 38.67 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है. पिछले वर्ष 2020 के जून महीने में प्राप्त राजस्व से इस साल लगभग 35 प्रतिशत अधिक का इजाफा हुआ है.

इसी तरह झांसी मंडल ने माह जून में फ्लाई ऐश (Fly ash) लदान में भी अब तक का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया. जून महीने में 13 रैक के जरिए 694 वैगन को लोड करते हुए 48,345 टन माल का लदान किया गया. 2.11 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया. इस सेगमेंट में मंडल द्वारा पिछला सर्वाधिक लदान साल 2020 के माह दिसंबर में 5 रैक का था.

पढ़ें- माल लदान से आमदनी में झांसी रेल मंडल ने बनाया नया रिकॉर्ड

वहीं उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने माल लदान से आमदनी के मामले में इस साल मार्च महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था. पिछले वर्ष 2020 के मार्च महीने में लदान किये गए 7,566 वैगनों की तुलना में इस वर्ष 2021 में मार्च महीने में 12,057 वैगनों में लदान किया गया था. यह पिछले वर्ष के वैगनों की संख्या के लिहाज से 59.36 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी.

Last Updated : Jul 9, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.