ETV Bharat / state

ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए शुरू हुआ अडॉप्ट हेरिटेज अभियान, पहाड़ी पर कमिश्नर ने की बैठक - झांसी ताजा खबर

झांसी में ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए अडॉप्ट हेरिटेज अभियान शुरू हुआ है. झांसी मंडल के कमिश्नर ने इसको लेकर एक बैठक की. झांसी मंडल के कमिश्नर ने बैठक के लिए शुक्रवार को अनूठी पहल की.

पहाड़ी पर कमिश्नर ने की बैठक
पहाड़ी पर कमिश्नर ने की बैठक
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:05 AM IST

झांसी: ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए गठित समिति के सदस्यों के साथ झांसी मंडल के कमिश्नर ने बैठक के लिए शुक्रवार को अनूठी पहल की. उन्होंने अफसरों के साथ शहर के बाहर स्थित दिगारा पहाड़ी पर बैठक की. दिगारा पहाड़ी पर बैठक के दौरान पहाड़ी के आसपास चिन्हित स्थान को रेखांकित करते हुए उसके सुंदरीकरण पर चर्चा की. उन्होंने आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए. यह भी कहा कि जो व्यक्ति ऐसी इमारतों को गोद लेगा उनका नाम ऐसे स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा.

उपेक्षित धरोहरों के लिए पहल
मंडलायुक्त झांसी डॉ. अजय शंकर ने अडॉप्ट हेरिटेज अभियान चलाकर ऐसे धरोहर स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं के विकास और रखरखाव के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमारे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्मारक जो आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया या राज्य की सूची में दर्ज हैं, वह तो संरक्षित होते हैं, लेकिन बुंदेलखंड क्षेत्र में अनेक ऐसी इमारतें, भवन, मीनार, झील और पहाड़ियां हैं, जो किसी भी सरकारी योजना से संरक्षित नहीं है. ऐसे धरोहर को संरक्षित करने के लिए स्थानीय स्तर पर पहल करने की जरूरत है.

पहाड़ी पर कमिश्नर ने की बैठक
पहाड़ी पर कमिश्नर ने की बैठक

इसे भी पढ़ें-इंडो-इजरायल बुन्देलखण्ड वाटर प्रोजेक्ट के लिए मिनी पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी

तीन जिलों में चलेगा अभियान
अडॉप्ट हेरिटेज अभियान के तहत झांसी मंडल की सभ्यता और सांस्कृतिक गरिमा के ऐतिहासिक स्थलों को तीनों जनपदों में खोजा जाएगा. स्मारकों को चिन्हित करने का अभियान चलेगा और चिन्हित होने के बाद उन्हें अडॉप्ट करने के लिए लोगों की सूची तैयार की जाएगी. आवास विकास परिषद के माध्यम से स्थलों की मरम्मत और रखरखाव के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. इसके बाद मानक के अनुसार मरम्मत कराई जाएगी. मरम्मत के बाद पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उस स्थल पर एक आयोजन किया जाएगा, जिससे लोग उस स्थान के ऐतिहासिक महत्व को समझ सके. चिन्हित स्थानों के इतिहास की जानकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व इतिहासकार उपलब्ध कराएंगे.

झांसी: ऐतिहासिक स्थलों के संरक्षण के लिए गठित समिति के सदस्यों के साथ झांसी मंडल के कमिश्नर ने बैठक के लिए शुक्रवार को अनूठी पहल की. उन्होंने अफसरों के साथ शहर के बाहर स्थित दिगारा पहाड़ी पर बैठक की. दिगारा पहाड़ी पर बैठक के दौरान पहाड़ी के आसपास चिन्हित स्थान को रेखांकित करते हुए उसके सुंदरीकरण पर चर्चा की. उन्होंने आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता को स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए. यह भी कहा कि जो व्यक्ति ऐसी इमारतों को गोद लेगा उनका नाम ऐसे स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा.

उपेक्षित धरोहरों के लिए पहल
मंडलायुक्त झांसी डॉ. अजय शंकर ने अडॉप्ट हेरिटेज अभियान चलाकर ऐसे धरोहर स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं के विकास और रखरखाव के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हमारे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्मारक जो आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया या राज्य की सूची में दर्ज हैं, वह तो संरक्षित होते हैं, लेकिन बुंदेलखंड क्षेत्र में अनेक ऐसी इमारतें, भवन, मीनार, झील और पहाड़ियां हैं, जो किसी भी सरकारी योजना से संरक्षित नहीं है. ऐसे धरोहर को संरक्षित करने के लिए स्थानीय स्तर पर पहल करने की जरूरत है.

पहाड़ी पर कमिश्नर ने की बैठक
पहाड़ी पर कमिश्नर ने की बैठक

इसे भी पढ़ें-इंडो-इजरायल बुन्देलखण्ड वाटर प्रोजेक्ट के लिए मिनी पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी

तीन जिलों में चलेगा अभियान
अडॉप्ट हेरिटेज अभियान के तहत झांसी मंडल की सभ्यता और सांस्कृतिक गरिमा के ऐतिहासिक स्थलों को तीनों जनपदों में खोजा जाएगा. स्मारकों को चिन्हित करने का अभियान चलेगा और चिन्हित होने के बाद उन्हें अडॉप्ट करने के लिए लोगों की सूची तैयार की जाएगी. आवास विकास परिषद के माध्यम से स्थलों की मरम्मत और रखरखाव के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे. इसके बाद मानक के अनुसार मरम्मत कराई जाएगी. मरम्मत के बाद पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए उस स्थल पर एक आयोजन किया जाएगा, जिससे लोग उस स्थान के ऐतिहासिक महत्व को समझ सके. चिन्हित स्थानों के इतिहास की जानकारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय व इतिहासकार उपलब्ध कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.