झांसी : झांसी की बरुआसागर थाना पुलिस ने चार दिन के भीतर दिनेश मर्डर केस (dinesh murder case jhansi) की मिस्ट्री सुलझा ली है. इस ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस ने चार नवंबर को हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के बाद कार्रवाई की जानकारी देते हुए सीओ टहरौली विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस को दिनेश की पत्नी से पूछताछ के बाद उसके अवैध रिश्ते की जानकारी मिली. इसके बाद जांच के दौरान पुलिस ने हत्या की एक-एक कड़ी को जोड़ना शुरू किया तो मर्डर केस पर्दाफाश हो गया. शादीशुदा दिनेश की हत्या उसकी प्रेमिका लवली ने अपने दूसरे प्रेमी और भतीजे के साथ मिलकर की थी. आरोपियों ने शराब पिलाने के बाद दिनेश को बरुआसागर के संकरी पुलिया के निकट बने चैक डैम में डुबाकर मार डाला था.
बीते 30 अक्टूबर को झांसी के बरुआसगर थाना क्षेत्र के संकरी पुलिया के निकट चेक डैम में दिनेश की लाश मिली थी. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर इसे एक हादसा मान लिया था. मगर दिनेश की पत्नी लक्ष्मी राय ने 3 नवंबर को थाना बरुआसागर में तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई थी. वह अपने पति के चाल-चलन से वाकिफ थी, इस कारण उसने शिकायत में राजकुमार कुशवाहा, प्रमोद कुमार कुशवाहा और लवली मौर्य उर्फ लाड़ कुंवर को नामजद किया था. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी.
सीओ टहरौली विवेक सिंह के मुताबिक जांच टीम ने 4 नवंबर की सुबह तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि दिनेश के शादीशुदा लवली के साथ अवैध संबंध थे. वह कई बार लवली के साथ अभद्रता और मारपीट भी कर चुका था. दिनेश की हरकतों के कारण लवली नाराज रहती थी. वह अनिल के दोस्त राजकुमार को उसकी हरकतों के बारे में बताया करती थी. इस दौरान राजकुमार और लवली के बीच भी नजदीकियां बढ़ने लगीं, मगर दिनेश दोनों के प्रेम संंबंधों में रोड़ा बन रहा था. इस कारण लवली ने राजकुमार और भतीजे प्रमोद कुशवाह के साथ मिलकर दिनेश को रास्ते से हटाने के लिए एक योजना बनाई. प्लानिंग के तहत लवली ने दिनेश को पहले मऊरानीपुर बुलाकर शराब पिलाई फिर राजकुमार और प्रमोद की मदद से बरुआसागर के संकरी पुलिया के निकट बने चेक डैम में पानी में डुबाकर मार दिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर मृतक के कपड़े, मोबाइल, घटना में प्रयोग की गई बाइक बरामद कर ली है. हत्या के तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है.