ETV Bharat / state

पीएम मोदी ने बुंदेलखंड को दी 20 अरब रुपए के परियोजनाओं की सौगात - pure drinking water

बतौर पीएम पहली बार झांसी आए नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड की जनता को 20 अरब रुपए की सौगात भेंट की है. उन्होंने यहां डिफेंस कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया.

पीएम मोदी ने बुंदेलखंड को दी 20 अरब रुपए की परियोजनाओं की सौगात
author img

By

Published : Feb 15, 2019, 10:14 PM IST

झांसी : बतौर पीएम पहली बार झांसी आए नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड की जनता को 20 अरब रुपए की सौगात भेंट की. उन्होंने यहां डिफेंस कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया. अमृत योजना के अंतर्गत शहर में 600.43 करोड़ रुपए की लागत से माताटीला बांध से कच्चे पानी को बबीना में शुद्ध कर करीब छह लाख की आबादी तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 60 वार्डों की पेयजल व्यवस्था को 29 जोन में बांटा गया है.

वहीं, लगातार कई सालों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड को 'पाइप पेयजल योजना' की सौगात मिली. इसके अंतर्गत यमुना, बेतवा, केन, मंदाकिनी, जामनी और धसान नदी के पानी को गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. इससे बुंदेलखंड के सातों जिलों के 2429 गांवों के 44 लाख आबादी को फायदा मिलेगा.

पीएम मोदी ने बुंदेलखंड को दी 20 अरब रुपए की परियोजनाओं की सौगात

undefined

डिफेंस कॉरिडोर को लिए अभी अनुमानित लागत तय नहीं हो पाई है. इसके लिए 3025.348 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. दस गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए 430.31 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं, जिसमें झांसी जिला के लिए 328 करोड़ रुपये शामिल हैं.

रेल सावरी डिब्बा कार्यशाला 135 एकड़ जमीन पर 454 करोड़ रुपए खर्च करके स्थापित की जाएगी. इस योजना के तहत जो रेल डिब्बों के स्क्रैप से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, झांसी- खैरार- मानिकपुर व भीमसेन- खैरार रेल लाइन का दोहरीकरण पर 4329.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना के अंतर्गत 42 बड़े पुल और 456 छोटे पुल शामिल हैं. दोहरी रेल लाइन बन जाने से झांसी-खजुराहो के बीच महोबा और झांसी-कानपुर के बीच खैरार पर इंजन रिर्वस नहीं करना पड़ेगा.

झांसी : बतौर पीएम पहली बार झांसी आए नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड की जनता को 20 अरब रुपए की सौगात भेंट की. उन्होंने यहां डिफेंस कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया. अमृत योजना के अंतर्गत शहर में 600.43 करोड़ रुपए की लागत से माताटीला बांध से कच्चे पानी को बबीना में शुद्ध कर करीब छह लाख की आबादी तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत 60 वार्डों की पेयजल व्यवस्था को 29 जोन में बांटा गया है.

वहीं, लगातार कई सालों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड को 'पाइप पेयजल योजना' की सौगात मिली. इसके अंतर्गत यमुना, बेतवा, केन, मंदाकिनी, जामनी और धसान नदी के पानी को गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. इससे बुंदेलखंड के सातों जिलों के 2429 गांवों के 44 लाख आबादी को फायदा मिलेगा.

पीएम मोदी ने बुंदेलखंड को दी 20 अरब रुपए की परियोजनाओं की सौगात

undefined

डिफेंस कॉरिडोर को लिए अभी अनुमानित लागत तय नहीं हो पाई है. इसके लिए 3025.348 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. दस गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए 430.31 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं, जिसमें झांसी जिला के लिए 328 करोड़ रुपये शामिल हैं.

रेल सावरी डिब्बा कार्यशाला 135 एकड़ जमीन पर 454 करोड़ रुपए खर्च करके स्थापित की जाएगी. इस योजना के तहत जो रेल डिब्बों के स्क्रैप से कई लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं, झांसी- खैरार- मानिकपुर व भीमसेन- खैरार रेल लाइन का दोहरीकरण पर 4329.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना के अंतर्गत 42 बड़े पुल और 456 छोटे पुल शामिल हैं. दोहरी रेल लाइन बन जाने से झांसी-खजुराहो के बीच महोबा और झांसी-कानपुर के बीच खैरार पर इंजन रिर्वस नहीं करना पड़ेगा.
Intro:झांसी : बतौर पीएम पहली बार जनपद में आए नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड की जनता को 20 अरब रुपए की सौगात भेंट की है. उन्होंने यहां डिफेंस कॉरिडोर सहित कई योजनाओं का शिलन्यास किया.


Body:प्यासे झांसी शहर को 600.43 कोरड़ रुपए की लागत से माताटीला बांध से कच्चे पानी को बबीना में शुद्ध कर करीब छह लाख की आबादी तक शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा. जिसे अमृत योजना के अंतर्गत 60 वार्डों की पेयजल व्यवस्था को 29 जोन में बांटा गया है. वहीं, लगातार कई सालों से सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड को 'पाइप पेयजल योजना' की सौगात मिली इस के अंतर्गत यमुना, बेतवा, केन, मंदाकिनी, जामनी और धसान नदी के पानी को गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाया जाएगा. इससे बुंदेलखंड के सातों जिलों के 2429 गांवों के 44 लाख आबादी को फायदा मिलेगा.


Conclusion:डिफेंस कॉरिडोर को लिए अभी अनुमानित लागत तय नहीं हो पाई है इसके लिए 3025.348 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. दस गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए 430.31 करोड़ रुपये स्वीकृत हो गए हैं, जिसमें झांसी जिला के लिए 328 करोड़ रुपये शामिल हैं.


454 कोरोड़ रुपए खर्च करके रेल सावरी डिब्बा कार्यशाला135 एकड़ जमीन पर स्थापित की जाएगी. इस योजना के तहत जो रेल डिब्बों के स्क्रैप से कई लोगों को रजगार मिलेगा. वहीं, झांसी- खैरार- मानिकपुर व भीमसेन- खैरार रेल लाइन का दोहरीकरण पर 4329.54 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना के अंतर्गत 42 बड़े पुल और 456 छोटे पुल शामिल हैं. दोहरी रेल लाइन बन जाने से झांसी-खजुराहो के बीच महोबा और झांसी-कानपुर के बीच खैरार पर इंजन रिर्वस नहीं करना पड़ेगा.

Regards
Ram Naresh Yadav
Jhansi
9458784159
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.