झांसी : झांसी विकास प्राधिकरण की अनुमति के बिना रेलवे क्षेत्र में लगभग 8 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रहे मल्टी कॉम्प्लेक्स के निर्माण कार्य पर झांसी विकास प्राधिकरण ने रोक लगा दिया है. रेलवे की जमीन पर यह निर्माण कराया जा रहा था, लेकिन बिल्डर ने इसके लिए झांसी विकास प्राधिकरण की अनुमति नहीं ली थी.
रेलवे ने लीज पर दी है जमीन
रेलवे क्षेत्र में रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने घनाराम मल्टीप्लेक्स लिमिटेड को लीज दी है. इस कम्पनी के पार्टनर विशन सिंह और विजय सरावगी हैं. इस मल्टीप्लेक्स का नक्शा अभी झांसी विकास प्राधिकरण से स्वीकृत नहीं हुआ है, इसलिए जेडीए की ओर से काम रोकने का नोटिस जारी किया गया है.
'नक्शा पास हुए बिना नहीं होगा काम'
झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार दीक्षित ने बताया कि रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और बिल्डर ने नक्शा दाखिल करने का आश्वासन दिया है. फिलहाल काम पर रोक है. मंगलवार को यह सूचना मिली थी कि शायद काम फिर से शुरू हो गया है. जांच करा लेते हैं. यदि काम चालू होगा तो इसे सील करा देंगे. जब तक नक्शा पास नहीं होगा, काम रुका रहेगा.
नक्शा दाखिल नहीं करने पर होगी कार्रवाई
जेडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि निर्माणकर्ता को यह भ्रम था कि रेलवे लैंड होने के कारण नक्शा अथॉरिटी से पास नहीं करवाना पड़ेगा. उन्हें नक्शा पास करवाना पड़ेगा और प्राधिकरण का विकास शुल्क जमा करना पड़ेगा. एक सप्ताह ने नक्शा पास कराने की कार्रवाई नहीं करते हैं तो अगली कार्रवाई की जायेगी.