झांसी :. बबीना ब्लॉक सभागार में सोमवार को आयोजित जल संवाद कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभा साल्या ने कहा कि जल एवं स्वच्छता की समस्याओं के समाधान के लिए पंचायतवार सूची तैयार कराई जाएगी. इस सूची के आधार पर प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जहां हैंडपंपों की दूरी अधिक है, ऐसे गांव में सबमर्सिबल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.
बीडीओ ने कहा - जॉब कार्ड बनवा लें
पेयजल और स्वच्छता की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित परमार्थ समाजसेवी संस्था के जल संवाद कार्यक्रम में बीडीओ ने कहा कि जिनके पास जॉब कार्ड नहीं है, वे परिवार अपने जॉब कार्ड बनवा लें. अगर कोई जॉब कार्ड बनाने से मना करता है तो अवगत करवाएं. ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे ताकि महिलाओं के कार्यबोझ को कम किया जा सके.
आजीविका मिशन के तहत किया जा रहा कार्य
एनआरएलएम के ब्लॉक मिशन मैनेजर चन्द्र प्रकाश मोर्य ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीवका मिशन के तहत कार्य किया जा रहा है. समूह एवं ग्राम संगठन का निर्माण कर गरीब परिवार को रोजगार देकर आजीवका सुरक्षित किया जा रहा है. महिलाओं को इस मिशन से जुड़ने की आवश्कता है. ब्लॉक मिशन मैनेजर सारिका पांडे ने कहा कि गांव में होने वाली समूह और संगठन की बैठकों में जल स्वच्छता के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए.