झांसी: नगर निगम की जमीनों पर कब्जा करने के मामले थम नहीं रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के पास स्थित नगर निगम की पहाड़ी की जमीन पर एक बार फिर कब्जे का मामला सामने आया है. यहां नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से नर्सिंग होम का निर्माण किया जा रहा था. नगर निगम ने इस मामले में डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
- नवाबाद थानाक्षेत्र स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने के पिछोर का मामला.
- नगर निगम की जमीन पर अवैध निर्माण.
- काम रोकने के लिए नगर निगम ने नोटिस जारी किया.
- नगर निगम के संपत्ति अधिकारी ने डॉ. नेहा गोयल के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पहाड़ी के पास अवैध रूप से नर्सिंग होम बनाया जा रहा था, जो गोयल नाम से है, जहां निर्माण हो रहा था, वहां नक्शे पास नहीं हो सकते. नगर निगम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है, जिससे लग रहा है कि यह नगर निगम की जमीन पर बना हुआ था. विकास प्राधिकरण इस मामले में अपने स्तर पर जरूरी कार्रवाई करेगा.
सर्वेश कुमार, उपाध्यक्ष, झांसी विकास प्राधिकरण