ETV Bharat / state

पति ने पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कर रहा ब्लैकमेल - झांसी खबर

झांसी के बबीना थाना इलाके की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि पति ने उसका अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया है, जिसको वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है.

पति ने पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो
पति ने पत्नी का बनाया अश्लील वीडियो
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 4:48 PM IST

झांसी : जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. महिला के अनुसार पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाया, साथ ही अश्लील वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. इस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पति लगातार उस पर अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का दवाब डालता रहा. लगभग तीन साल तक पति से प्रताड़ित होने के बाद पीड़िता ने पति के अलावा, अपने ससुराल वालों पर भी उत्पीड़न में पति का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

पति के रिश्तेदारों पर भी उत्पीड़न का आरोप

सिमरावारी की रहने वाली पीड़ित महिला ने बबीना थाना पुलिस को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में बताया है कि उसका विवाह साल 2016 में सिमरावारी के ही रहने वाले सुल्तान नाम के व्यक्ति के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही पति उसको प्रताड़ित कर रहा है. आरोप है कि पति ने उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके अलावा उसका पति लगातार दहेज के लिए परेशान करता है. ससुराल वाले भी उत्पीड़न में पति का साथ देते हैं. लगभग तीन साल तक पति और ससुराल के लोगों का उत्पीड़न सहने के बाद वह मायके चली आई.

इसे भी पढे़ं-संघ के बिना बीजेपी का अस्तित्व नहीं : मायावती

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

पीड़िता के शिकायती पत्र के आधार पर बबीना थाने में उसके पति सुल्तान के अलावा ससुराल के सीताराम, मुन्नी, मंगल, अंजली, सोनू और शिवा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि अश्लील वीडियो और फोटो किन-किन लोगों को भेजे गए हैं. बबीना थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 504, 506, 377, दहेज प्रतिषेध अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में कुछ अश्लील तस्वीरों को पति के मोबाइल से रिश्तेदारों को भेजे जाने की बात कही गई है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.

झांसी : जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. महिला के अनुसार पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाया, साथ ही अश्लील वीडियो मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. इस अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पति लगातार उस पर अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाने का दवाब डालता रहा. लगभग तीन साल तक पति से प्रताड़ित होने के बाद पीड़िता ने पति के अलावा, अपने ससुराल वालों पर भी उत्पीड़न में पति का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

पति के रिश्तेदारों पर भी उत्पीड़न का आरोप

सिमरावारी की रहने वाली पीड़ित महिला ने बबीना थाना पुलिस को दिए गए लिखित शिकायती पत्र में बताया है कि उसका विवाह साल 2016 में सिमरावारी के ही रहने वाले सुल्तान नाम के व्यक्ति के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही पति उसको प्रताड़ित कर रहा है. आरोप है कि पति ने उसके साथ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके अलावा उसका पति लगातार दहेज के लिए परेशान करता है. ससुराल वाले भी उत्पीड़न में पति का साथ देते हैं. लगभग तीन साल तक पति और ससुराल के लोगों का उत्पीड़न सहने के बाद वह मायके चली आई.

इसे भी पढे़ं-संघ के बिना बीजेपी का अस्तित्व नहीं : मायावती

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

पीड़िता के शिकायती पत्र के आधार पर बबीना थाने में उसके पति सुल्तान के अलावा ससुराल के सीताराम, मुन्नी, मंगल, अंजली, सोनू और शिवा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि अश्लील वीडियो और फोटो किन-किन लोगों को भेजे गए हैं. बबीना थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 498 ए, 323, 504, 506, 377, दहेज प्रतिषेध अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शिकायत में कुछ अश्लील तस्वीरों को पति के मोबाइल से रिश्तेदारों को भेजे जाने की बात कही गई है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.