ETV Bharat / state

झांसी: प्रवासियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे हो रही स्क्रीनिंग - प्रवासियों की हो रही 24 घंटे स्क्रीनिंग

झांसी जिले में कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. बाहर से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसी के चलते ट्रेन, बस और पैदल जिले में आवागमन करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगा दी गई हैं.

jhansi news
प्रवासियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:23 PM IST

झांसी: लॉकडाउन के पांचवें चरण में रियायत मिलने के बाद ट्रेन और बस सेवाएं शुरु कर दी गई हैं. इस दौरान जहां एक तरफ लॉकडाउन में राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की चिंता और चुनौती दोनों बढ़ गई हैं. दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सम्भावना है कि ट्रेनों व बसों के साथ ही सड़क मार्ग से आने वाले लोगों के कारण कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जनपद में आवागमन करने वाले सभी लोगों की 24 घण्टे निगरानी और स्क्रीनिंग की तैयारी की है.

etv bharat
प्रवासियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जनपद में रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग के लिए तीन टीमें लगाई हैं. इसी तरह बस स्टैंड पर भी तीन टीमें लगाई गई हैं, जो यहां आने और जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे. बॉर्डर के रास्ते से आने वाले लोगों की निगरानी और स्क्रीनिंग के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें लगाई गई हैं. डीएम आंद्रा वामसी के मुताबिक रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और बॉर्डर पर लगातार तीन टीमें तैनात रहेंगी. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य है. स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना के लक्षण मिलने पर हम यात्री को इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टाइन के लिए भेजेंगे. एसिम्पटमेटिक होने पर होम क्वारन्टाइन में भेजने की व्यवस्था करेंगे.

झांसी: लॉकडाउन के पांचवें चरण में रियायत मिलने के बाद ट्रेन और बस सेवाएं शुरु कर दी गई हैं. इस दौरान जहां एक तरफ लॉकडाउन में राहत मिली है तो वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन की चिंता और चुनौती दोनों बढ़ गई हैं. दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सम्भावना है कि ट्रेनों व बसों के साथ ही सड़क मार्ग से आने वाले लोगों के कारण कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन ने जनपद में आवागमन करने वाले सभी लोगों की 24 घण्टे निगरानी और स्क्रीनिंग की तैयारी की है.

etv bharat
प्रवासियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
जनपद में रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों से उतरने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग के लिए तीन टीमें लगाई हैं. इसी तरह बस स्टैंड पर भी तीन टीमें लगाई गई हैं, जो यहां आने और जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग करेंगे. बॉर्डर के रास्ते से आने वाले लोगों की निगरानी और स्क्रीनिंग के लिए भी स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें लगाई गई हैं. डीएम आंद्रा वामसी के मुताबिक रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और बॉर्डर पर लगातार तीन टीमें तैनात रहेंगी. बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य है. स्क्रीनिंग के दौरान कोरोना के लक्षण मिलने पर हम यात्री को इंस्टिट्यूशनल क्वारन्टाइन के लिए भेजेंगे. एसिम्पटमेटिक होने पर होम क्वारन्टाइन में भेजने की व्यवस्था करेंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.