झांसीः पौधरोपण को बढ़ावा देने के मकसद से झांसी में हर साल चलने वाला गो ग्रीन मिशन इस साल भी जारी रहेगा. सोमवार को अभियान से जुड़ी महिला सदस्यों की ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग हुई. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अभियान को संचालित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई.
अभियान की संयोजक वैशाली पुंशी ने बताया कि कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था हर साल मई, जून और जुलाई महीने में गो ग्रीन मिशन चलाती है. इसके तहत पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, दाना-पानी प्रोजेक्ट, सेव वाटर मिशन आदि कार्यों को विभिन्न चरणों में आगे बढ़ाया जाता है. वैशाली पुंशी ने कहा कि, इस बार दोगने उत्साह से यह अभियान चलाया जाएगा.
ऑनलाइन मीटिंग में पदाधिकारियों ने इस साल लॉकडाउन में मिशन को चलाने पर चर्चा की और अपने सुझाव दिए. पदाधिकारियों ने कहा कि अब बाजार फिर से खुल गए हैं और यातायात शुरू हो गया है, जिससे प्रदूषण बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में गो ग्रीन मिशन को पूरी सावधानी एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चलाना होगा. कार्यक्रम में भीड़ न हो और कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए.
झांसी: लॉकडाउन में भी चलेगा गो ग्रीन मिशन, सामाजिक दूरी का होगा पालन - झांसी समाचार
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हर साल चलने वाला गो ग्रीन मिशन लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेगा. इस विषय पर सोमवार को अभियान से जुड़ी महिलाओं ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग केजरिए चर्चा की.
झांसीः पौधरोपण को बढ़ावा देने के मकसद से झांसी में हर साल चलने वाला गो ग्रीन मिशन इस साल भी जारी रहेगा. सोमवार को अभियान से जुड़ी महिला सदस्यों की ऑनलाइन माध्यम से मीटिंग हुई. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अभियान को संचालित करने की रूपरेखा पर चर्चा की गई.
अभियान की संयोजक वैशाली पुंशी ने बताया कि कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट संस्था हर साल मई, जून और जुलाई महीने में गो ग्रीन मिशन चलाती है. इसके तहत पर्यावरण संरक्षण, पौधरोपण, दाना-पानी प्रोजेक्ट, सेव वाटर मिशन आदि कार्यों को विभिन्न चरणों में आगे बढ़ाया जाता है. वैशाली पुंशी ने कहा कि, इस बार दोगने उत्साह से यह अभियान चलाया जाएगा.
ऑनलाइन मीटिंग में पदाधिकारियों ने इस साल लॉकडाउन में मिशन को चलाने पर चर्चा की और अपने सुझाव दिए. पदाधिकारियों ने कहा कि अब बाजार फिर से खुल गए हैं और यातायात शुरू हो गया है, जिससे प्रदूषण बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में गो ग्रीन मिशन को पूरी सावधानी एवं सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चलाना होगा. कार्यक्रम में भीड़ न हो और कोरोना वायरस को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन किया जाए.