ETV Bharat / state

झांसी-कानपुर रेलखंड पर चौथे चरण का काम मार्च से पहले होगा पूरा, रेलवे ने रखा लक्ष्य - fourth phase

झांसी-कानपुर रेलखंड पर चौथे चरण में सरकोसी से उसरगांव के बीच दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है. अब चौथे चरण का काम इसी साल मार्च खत्म होने से पहले पूरा किये जाने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है.

ETV Bharat
रेलखंड के दोहरीकरण का काम पूरा.
author img

By

Published : Jan 27, 2020, 6:15 PM IST

झांसी: 204 किमी लम्बे झांसी-कानपुर रेलखंड पर 70 किमी से अधिक दूरी तक दोहरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. तीन चरणों में 70 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद अब चौथे चरण में सरकोसी से उसरगांव के बीच लगभग 25 किमी के सेक्शन पर दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है.

रेलखंड के दोहरीकरण का काम पूरा.
सरकोसी से उसरगांव के बीच काम शुरूझांसी-कानपुर रेलखंड पर झांसी से पारीछा के बीच 26 किमी, परौना से भुआ के बीच 25 किमी और पारीछा से नन्दखास के बीच 19 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. तीन चरणों में लगभग 70 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद उन पर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो चुका है. अब सरकोसी से उसरगांव के बीच दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है.मार्च से पहले काम पूरा करने का लक्ष्यउत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी-कानपुर रेलखंड पर दो सेक्शन का काम पहले से पूरा हो चुका है. अभी तीसरे सेक्शन पर पारीछा से नन्दखास के बीच काम पूरा हुआ है. अब लक्ष्य है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकोसी से उसरगांव के बीच दोहरीकरण का काम पूरा कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें-किसानों को कागजी जाल में उलझाया जा रहा: सांसद चंद्रपाल सिंह यादव

झांसी: 204 किमी लम्बे झांसी-कानपुर रेलखंड पर 70 किमी से अधिक दूरी तक दोहरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. तीन चरणों में 70 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद अब चौथे चरण में सरकोसी से उसरगांव के बीच लगभग 25 किमी के सेक्शन पर दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है.

रेलखंड के दोहरीकरण का काम पूरा.
सरकोसी से उसरगांव के बीच काम शुरूझांसी-कानपुर रेलखंड पर झांसी से पारीछा के बीच 26 किमी, परौना से भुआ के बीच 25 किमी और पारीछा से नन्दखास के बीच 19 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है. तीन चरणों में लगभग 70 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद उन पर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो चुका है. अब सरकोसी से उसरगांव के बीच दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है.मार्च से पहले काम पूरा करने का लक्ष्यउत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी-कानपुर रेलखंड पर दो सेक्शन का काम पहले से पूरा हो चुका है. अभी तीसरे सेक्शन पर पारीछा से नन्दखास के बीच काम पूरा हुआ है. अब लक्ष्य है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकोसी से उसरगांव के बीच दोहरीकरण का काम पूरा कर लेंगे.

इसे भी पढ़ें-किसानों को कागजी जाल में उलझाया जा रहा: सांसद चंद्रपाल सिंह यादव

Intro:झांसी. लगभग 204 किमी लम्बे झांसी-कानपुर रेलखंड पर 70 किमी से अधिक दूरी तक दोहरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है। तीन चरणों में 70 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद अब चौथे चरण में सरकोसी से उसरगांव के बीच लगभग 25 किमी के सेक्शन पर दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है। इस काम को इसी साल मार्च खत्म होने से पहले पूरा किये जाने का लक्ष्य रेलवे ने रखा है।


Body:सरकोसी से उसरगांव के बीच काम शुरू

झांसी-कानपुर रेलखंड पर झांसी से पारीछा के बीच 26 किमी, परौना से भुआ के बीच 25 किमी और पारीछा से नन्दखास के बीच 19 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा किया जा चुका है। तीन चरणों में लगभग 70 किमी के दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद उन पर ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो चुका है। अब सरकोसी से उसरगांव के बीच दोहरीकरण का काम शुरू हो रहा है।


Conclusion:मार्च से पहले काम पूरा करने का लक्ष्य

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झांसी-कानपुर रेलखंड पर दो सेक्शन का काम पहले से पूरा हो चुका है। अभी तीसरे सेक्शन पर पारीछा से नन्दखास के बीच काम पूरा हुआ है। अब लक्ष्य है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकोसी से उसरगांव के बीच दोहरीकरण का काम पूरा कर लेंगे।

बाइट - मनोज कुमार सिंह - जन सम्पर्क अधिकारी, रेलवे

लक्ष्मी नारायण शर्मा
झांसी
9454013045
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.