झांसीः अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करके प्रदेश सरकार लगतार अपराधियों की आर्थिक कमर को तोड़ रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और गैंगस्टर एक्ट के आरोपी दीपनारायण सिंह यादव की 237 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को सीज किया गया है. बुंदेलखंड में यह अब तक की सबसे बड़ी कुर्क की कार्रवाई बतायी जा रही है.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन में राजस्व विभाग की टीम, तहसीलदार डॉक्टर लाल कृष्ण, एसपी सिटी राधेश्याम राय, सीओ सिटी अविनाश गौतम सहित भारी पुलिस बल और प्रशासन की टीम ने यह कार्रवाई की है. तहसीलदार डॉक्टर लाल कृष्ण ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के न्यायलय से पारित आदेश की तहत दीपनारायण सिंह यादव पर 14ए की कर्रवाई की गई है. इसमें उसकी 237 करोड़ की संपत्ति को कुर्क गया है. पुलिस ओर जिला प्रशासन आरटीओ कार्यालय स्थित कोठी, मून सिटी के कई फ्लैट को सीज किया है.
ये भी पढ़ेंः अवैध निर्माण कार्य रोकने गए चौकी इंचार्ज पर पर हमला, गंभीर रूप से घायल
इससे पहले पूर्व विधायक के पैतृक गांव बुढ़ावली व भगवन्तपुरा में लगभग 130 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव पर गैंगस्टर सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है. पूर्व विधायक को सितंबर माह में कन्नौज जेल से पेशी पर आए कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को कस्टडी से छुड़ाने के आरोप में जेल भेजा गया था.
बीते 26 दिसंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी झांसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने जेल में बंद पूर्व विधायक से मुलाकात भी की थी. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था. मंगलवार को झांसी में हुई कुर्क की कार्रवाई को समाजवादी पार्टी पर योगी सरकार का पलटवार माना जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः यूपी में भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी गाजियाबाद पहुंचे