ETV Bharat / state

झांसी के मऊरानीपुर से पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य ने साइकिल की सवारी छोड़ थामा कमल

यूपी के झांसी में मऊरानीपुर से पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य ने सपा का साथ छोड़कर कमल थाम लिया है. हालांकि पिछले कुछ समय से रश्मि की भाजपा से बढ़तीं नजदीकियां चर्चाओं में थीं, लेकिन रश्मि और उनके परिजन इससे इन्कार कर रहे थे.

डॉ. रश्मि आर्य ने छोड़ा सपा का साथ
डॉ. रश्मि आर्य ने छोड़ा सपा का साथ
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 5:47 PM IST

झांसी: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच में दलबदलने का भी मौसम चालू है. टिकटों का बंटवारा शुरू होने से पहले ही दो बड़े मंत्रियों समेत 15 से ज्यादा विधायक ‌BJP का साथ छोड़कर सपा में और सपा के कई विधायक और नेता BJP का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह को साइकल की सवारी कराके खुश हो रही सपा को बुंदेलखंड में झटका लगा है. सपा एमएलसी रमा आरपी निरंजन के बाद मऊरानीपुर से पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य ने सोमवार को भगवा चुनर ओढ़ ली है. ऐसे में रश्मि के भाजपा में जाने से सपा को नुकसान होने की संभावना है.

विधानसभा चुनाव में दलबदल को लेकर सपा और भाजपा में लगातार शह और मात का खेल चल रहा है. हाल ही में सपा ने दो मंत्रियों और कुछ विधायकों को अपने खेमे में शामिल कर भाजपा को झटका दिया था. सपा मुखिया अखिलेश इससे बेहद खुश नजर आए थे, लेकिन सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने रश्मि आर्य ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. हालांकि पिछले कुछ समय से रश्मि की भाजपा से बढ़तीं नजदीकियां चर्चाओं में थीं, लेकिन रश्मि और उनके परिजन इससे इन्कार कर रहे थे.

झांसी: उत्तर प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच में दलबदलने का भी मौसम चालू है. टिकटों का बंटवारा शुरू होने से पहले ही दो बड़े मंत्रियों समेत 15 से ज्यादा विधायक ‌BJP का साथ छोड़कर सपा में और सपा के कई विधायक और नेता BJP का दामन थाम चुके हैं. ऐसे में स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह को साइकल की सवारी कराके खुश हो रही सपा को बुंदेलखंड में झटका लगा है. सपा एमएलसी रमा आरपी निरंजन के बाद मऊरानीपुर से पूर्व विधायक डॉ. रश्मि आर्य ने सोमवार को भगवा चुनर ओढ़ ली है. ऐसे में रश्मि के भाजपा में जाने से सपा को नुकसान होने की संभावना है.

विधानसभा चुनाव में दलबदल को लेकर सपा और भाजपा में लगातार शह और मात का खेल चल रहा है. हाल ही में सपा ने दो मंत्रियों और कुछ विधायकों को अपने खेमे में शामिल कर भाजपा को झटका दिया था. सपा मुखिया अखिलेश इससे बेहद खुश नजर आए थे, लेकिन सोमवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने रश्मि आर्य ने भाजपा में शामिल होने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. हालांकि पिछले कुछ समय से रश्मि की भाजपा से बढ़तीं नजदीकियां चर्चाओं में थीं, लेकिन रश्मि और उनके परिजन इससे इन्कार कर रहे थे.

इसे भी पढ़ें- अब BJP ने दिया अखिलेश को झटका, सपा के दो MLC घनश्याम लोधी और शैलेंद्र सिंह भाजपा में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.