ETV Bharat / state

झांसी: 1000 श्रमिकों को लेकर पहली इंटर स्टेट 'श्रमिक स्पेशल ट्रेन' गोरखपुर रवाना - इंटर स्टेट श्रमिक स्पेशल ट्रेन

एक हजार श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार रात झांसी से गोरखपुर के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन झांसी से गोंडा, बस्ती व गोरखपुर जाएगी.

shramik special train news
श्रमिक स्पेशल ट्रेन' गोरखपुर रवाना
author img

By

Published : May 12, 2020, 12:08 PM IST

झांसी: जनपद से एक हजार श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सोमवार रात गोरखपुर के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन झांसी से गोंडा, बस्ती और गोरखपुर जाएगी. इस ट्रेन में गोंडा, सन्त कबीर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, श्रावस्ती व अन्य जनपदों के मजदूर और कामगार सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

shramik special train news
स्टेशन पर खड़े यात्री.

जिला प्रशासन ने इन सभी यात्रियों के भोजन और टिकट की व्यवस्था की है. यह पहली इंटर स्टेट श्रमिक स्पेशल ट्रेन है.

स्टेशन से बसों से भेजा जाएगा घर
दरअसल महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों से पैदल चलकर और ट्रकों से भरकर आ रहे मजदूरों को झांसी में बॉर्डर पर रोका जा रहा था. इससे पहले बहुत सारे मजदूरों को बसों से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था की गई थी. संख्या अधिक होने पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई. जिन स्टेशनों पर यात्रियों को उतारा जाएगा, वहां से बसों से उन्हें घरों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जिला प्रशासन को सूचित किया गया है.

सड़क पर काटनी पड़ रही जिंदगी
मुम्बई से ट्रक में सवार होकर झांसी पहुंचे धनंजय ने बताया कि अब वह पुराने अनुभव भूल जाना चाहते हैं. महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को सड़कों पर जिंदगी काटनी पड़ रही है, स्थिति बेहद खराब है. यात्री राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें टिकट देने के साथ ही घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.

स्टेशन पर की गई स्क्रीनिंग
डीएम आंद्रा वामसी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगभग एक हजार लोग हैं, जो पैदल आये थे. उन्हें हम श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भिजवा रहे हैं. इनके खानपान की व्यवस्था करते हुए इनकी स्क्रीनिंग भी की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग कर इन्हें ट्रेन में बिठाया गया है. इन सभी के टिकट का खर्च भी प्रशासन ने उठाया है.

झांसी: जनपद से एक हजार श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन सोमवार रात गोरखपुर के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन झांसी से गोंडा, बस्ती और गोरखपुर जाएगी. इस ट्रेन में गोंडा, सन्त कबीर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, श्रावस्ती व अन्य जनपदों के मजदूर और कामगार सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए.

shramik special train news
स्टेशन पर खड़े यात्री.

जिला प्रशासन ने इन सभी यात्रियों के भोजन और टिकट की व्यवस्था की है. यह पहली इंटर स्टेट श्रमिक स्पेशल ट्रेन है.

स्टेशन से बसों से भेजा जाएगा घर
दरअसल महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य राज्यों से पैदल चलकर और ट्रकों से भरकर आ रहे मजदूरों को झांसी में बॉर्डर पर रोका जा रहा था. इससे पहले बहुत सारे मजदूरों को बसों से उनके घरों तक भेजने की व्यवस्था की गई थी. संख्या अधिक होने पर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाई. जिन स्टेशनों पर यात्रियों को उतारा जाएगा, वहां से बसों से उन्हें घरों तक पहुंचाने के लिए संबंधित जिला प्रशासन को सूचित किया गया है.

सड़क पर काटनी पड़ रही जिंदगी
मुम्बई से ट्रक में सवार होकर झांसी पहुंचे धनंजय ने बताया कि अब वह पुराने अनुभव भूल जाना चाहते हैं. महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को सड़कों पर जिंदगी काटनी पड़ रही है, स्थिति बेहद खराब है. यात्री राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें टिकट देने के साथ ही घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है.

स्टेशन पर की गई स्क्रीनिंग
डीएम आंद्रा वामसी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगभग एक हजार लोग हैं, जो पैदल आये थे. उन्हें हम श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भिजवा रहे हैं. इनके खानपान की व्यवस्था करते हुए इनकी स्क्रीनिंग भी की गई है. सोशल डिस्टेंसिंग कर इन्हें ट्रेन में बिठाया गया है. इन सभी के टिकट का खर्च भी प्रशासन ने उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.