ETV Bharat / state

प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित होने से किसानों की बढ़ेगी आमदनी- कमिश्नर - झांसी समाचार

राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में वर्चुअल माध्यम से झांसी कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा और अन्य अफसर जुड़े. इस गोष्ठी में झांसी कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने जिले की कृषि से संबंधित समस्याओं की जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को दी.

राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन.
राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन.
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 4:09 AM IST

झांसी: राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का सोमवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजन हुआ. लखनऊ स्थित योजना भवन कक्ष से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही(agriculture minister surya pratap shahi) से झांसी कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा और अन्य अफसर वर्चुअल माध्यम(virtual medium) से जुड़े. इस गोष्ठी में कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि झांसी मण्डल में प्रोसेसिंग प्लांट (processing plant) स्थापित करने से किसानों को काफी लाभ होगा.

राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन.
राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन.
प्रोसेसिंग प्लांट से किसानों की बढ़ेगी आमदनी
झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि मंडल में 80 प्रतिशत क्षेत्र दलहन और तिलहन का है. यहां उरद, मूंग, तिल, अरहर, सोयाबीन और बड़ी मात्रा में मूंगफली की पैदावार होती है. यदि क्षेत्र में प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाए तो यहां के किसानों को उनकी फसल और मेहनत का वाजिब दाम मिलेगा और आय में बढ़ोतरी(farmers income will increase) होगी.

इसे भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने झांसी के अफसरों से कोविड की तैयारियों का लिया जायजा


सोलर पंप वर्कशॉप खोले जाने की जरूरत
कमिश्नर ने क्षेत्र में सोलर पंप को लेकर किसानों की समस्या बताते हुए कहा कि सोलर पंप जब खराब हो जाता है तो कंपनी उसे सुधारती नहीं है. यदि एक वर्कशाप खोल दिया जाए तो किसानों को सुविधा होगी. मंडलायुक्त ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को झांसी जिले में उप कृषि निदेशक का पद खाली होने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनपद ललितपुर में मात्र एक सरकारी ट्यूबवेल है. यदि सभी ब्लॉकों में ट्यूबवेल लगाए जाएं तो क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था में सुधार होगा.

झांसी: राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का सोमवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजन हुआ. लखनऊ स्थित योजना भवन कक्ष से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही(agriculture minister surya pratap shahi) से झांसी कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा और अन्य अफसर वर्चुअल माध्यम(virtual medium) से जुड़े. इस गोष्ठी में कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने कहा कि झांसी मण्डल में प्रोसेसिंग प्लांट (processing plant) स्थापित करने से किसानों को काफी लाभ होगा.

राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन.
राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का हुआ आयोजन.
प्रोसेसिंग प्लांट से किसानों की बढ़ेगी आमदनी
झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा कि मंडल में 80 प्रतिशत क्षेत्र दलहन और तिलहन का है. यहां उरद, मूंग, तिल, अरहर, सोयाबीन और बड़ी मात्रा में मूंगफली की पैदावार होती है. यदि क्षेत्र में प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाए तो यहां के किसानों को उनकी फसल और मेहनत का वाजिब दाम मिलेगा और आय में बढ़ोतरी(farmers income will increase) होगी.

इसे भी पढ़ें-मुख्य सचिव ने झांसी के अफसरों से कोविड की तैयारियों का लिया जायजा


सोलर पंप वर्कशॉप खोले जाने की जरूरत
कमिश्नर ने क्षेत्र में सोलर पंप को लेकर किसानों की समस्या बताते हुए कहा कि सोलर पंप जब खराब हो जाता है तो कंपनी उसे सुधारती नहीं है. यदि एक वर्कशाप खोल दिया जाए तो किसानों को सुविधा होगी. मंडलायुक्त ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को झांसी जिले में उप कृषि निदेशक का पद खाली होने की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जनपद ललितपुर में मात्र एक सरकारी ट्यूबवेल है. यदि सभी ब्लॉकों में ट्यूबवेल लगाए जाएं तो क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था में सुधार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.