झांसी: मोठ थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने सपा नेता और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव रविवार को चेलरा गांव पहुंचे. उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की. पिछले महीने हुई सड़क दुर्घटना में गांव के छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग जख्मी हो गए थे.
पूर्व विधायक ने सभी मृतकों और घायलों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के साथ ही इलाज और बच्चों की पढ़ाई में भी मदद का आश्वासन दिया. सपा नेता ने सभी मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर जरूरत में पीड़ित परिवारों की मदद करेंगे.
मोठ थानाक्षेत्र में चेलरा गांव के लोग 14 सितम्बर 2020 को टैक्सी में सवार होकर एक त्रयोदशी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान परगेना गांव के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने टैक्सी में टक्कर मार दी थी. इस घटना में चार लोगों की मौके पर, जबकि दो की बाद में मौत हो गई थी.
झांसी: मृतक के परिजनों को पूर्व विधायक दीप नारायण ने दी आर्थिक मदद - मोठ थाना
झांसी में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को सपा नेता और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद की.
झांसी: मोठ थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलने सपा नेता और पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव रविवार को चेलरा गांव पहुंचे. उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की. पिछले महीने हुई सड़क दुर्घटना में गांव के छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग जख्मी हो गए थे.
पूर्व विधायक ने सभी मृतकों और घायलों के परिवारों को आर्थिक मदद देने के साथ ही इलाज और बच्चों की पढ़ाई में भी मदद का आश्वासन दिया. सपा नेता ने सभी मृतकों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की सरकार से मांग की. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हर जरूरत में पीड़ित परिवारों की मदद करेंगे.
मोठ थानाक्षेत्र में चेलरा गांव के लोग 14 सितम्बर 2020 को टैक्सी में सवार होकर एक त्रयोदशी कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इसी दौरान परगेना गांव के निकट एक अनियंत्रित ट्रक ने टैक्सी में टक्कर मार दी थी. इस घटना में चार लोगों की मौके पर, जबकि दो की बाद में मौत हो गई थी.