ETV Bharat / state

60 लाख की डकैती करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से एक घायल - झांसी में 60 लाख की लूट

झांसी में बीते दिनों 60 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

encounter in Jhansi
encounter in Jhansi
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:40 AM IST

Updated : Mar 24, 2023, 8:41 AM IST

मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी ग्रामीण

झांसीः जिला पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. गुरसराय थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले बदमाशों ने 60 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुठभेड़ में वारदात में शामिल 2 बदमाशों काे गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं एक बदमाश काे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गुरसराय थाना क्षेत्र के खेरो नुनार में जैन परिवार के घर कुछ दिनों पहले असलहे से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को बंधक बना लिया था. इसके बाद लाखों की डकैती की थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों के धरपकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया था. पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई थी. गुरुवार देर रात झांसी पुलिस और एसओजी टीम गुरसराय एरच रोड पर चेकिंग पर थी. इसी दौरान बाइक से कुछ लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें एक बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. वहीं, दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी ग्रामीण के अनुसार, पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना नाम अजय अहिरवार और अर्जुन शिवहरे बताया है. अजय ग्राम नुनार और अर्जुन मझगंवा मुस्तरा राठ का निवासी है. दोनों बदमाशों ने खेरो नुनार में हुई डकैती को अंजाम दिया था. बदमाश उससे पहले 2 डकैती और कई लूट-चोरी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे चुके थे. मौके पर अब भी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस ने दोनों के पास से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद किया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इक्ट्ठा किया.

ये भी पढ़ेंः हिरण सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बनारस ले जा रहे थे बेचने

मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी ग्रामीण

झांसीः जिला पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. गुरसराय थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले बदमाशों ने 60 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मुठभेड़ में वारदात में शामिल 2 बदमाशों काे गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे दबोच लिया. वहीं एक बदमाश काे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गुरसराय थाना क्षेत्र के खेरो नुनार में जैन परिवार के घर कुछ दिनों पहले असलहे से लैस बदमाशों ने घर में घुसकर परिजनों को बंधक बना लिया था. इसके बाद लाखों की डकैती की थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों के धरपकड़ के लिए 6 टीमों का गठन किया था. पुलिस लगातार बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई थी. गुरुवार देर रात झांसी पुलिस और एसओजी टीम गुरसराय एरच रोड पर चेकिंग पर थी. इसी दौरान बाइक से कुछ लोग आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें एक बदमाश घायल हो गया. उसके पैर में गोली लगी. वहीं, दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी ग्रामीण के अनुसार, पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपना नाम अजय अहिरवार और अर्जुन शिवहरे बताया है. अजय ग्राम नुनार और अर्जुन मझगंवा मुस्तरा राठ का निवासी है. दोनों बदमाशों ने खेरो नुनार में हुई डकैती को अंजाम दिया था. बदमाश उससे पहले 2 डकैती और कई लूट-चोरी जैसी घटनाओं को भी अंजाम दे चुके थे. मौके पर अब भी पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस ने दोनों के पास से सोने-चांदी के आभूषण और नकदी बरामद किया है. वहीं, फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इक्ट्ठा किया.

ये भी पढ़ेंः हिरण सींग के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, बनारस ले जा रहे थे बेचने

Last Updated : Mar 24, 2023, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.