झांसी: उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंडल में चल रहे महत्वपूर्ण कार्यों की जानकारी दी. डीआरएम ने बताया कि झांसी से कानपुर के बीच चल रहे रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण का काम जून 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है और इस पर काम तेजी से चल रहा है.
डीआरएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड-19 का असर होने के बावजूद इस अवधि में झांसी मण्डल में अब तक का सबसे अधिक माल लदान का रिकार्ड कायम हुआ. डीआरएम ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का संचालन ठप होने से राजस्व में कमी आई, लेकिन इस दौरान माल लदान बढ़ाकर आमदनी को बढ़ाने के प्रयास झांसी मण्डल में रेलवे की ओर से किये गए.
इसे भी पढ़ें:- हार्वर्ड के मैनेजमेंट गुरुओं को भी भाया योगी का कोरोना प्रबंधन
प्लेटफॉर्म पर लगाए जाएंगे लिफ्ट
डीआरएम ने बताया कि झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नम्बर दो और तीन पर रैम्प और लिफ्ट लगाए जाने की तैयारी है. कोविड काल में ट्रेनों के संचालन में 94 प्रतिशत समय का पालन हुआ. इस दौरान जो छह प्रतिशत की कमी हुई, उसके मुख्य कारण ट्रैक पर आवारा जानवरों का प्रवेश और चेन पुलिंग रहे. डीआरएम ने बताया कि सीपरी रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का काम पूरा हो चुका है और यह जल्द ही चालू हो जाएगा.