झांसीः जिले के विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में निर्माणाधीन सीपरी बाजार ओवरब्रिज की प्रगति और महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आसपास आवागमन की दिक्कतों को लेकर सोमवार को बैठक हुई. बैठक में डीएम ने रेलवे व सेतु निगम को पुल निर्माण का काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए और ट्रैफिक जाम की समस्या को देखने के लिए अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे.
झांसी में वाहनों का कराया चालान 31 मार्च तक ब्रिज चालू करने के निर्देशडीएम ने निर्माणाधीन सीपरी बाजार रेलवे ओवर ब्रिज के काम की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में ओवरब्रिज 31 मार्च 2021 तक चालू हो जाए. उन्होंने प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम को निर्देश दिए कि 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया और रेलवे का कार्य अवशेष है तो सीपरी की ओर वाली सड़क को जल्द पूर्ण कर लिया जाए, जिससे रेलवे का कार्य पूर्ण होते ही ओवर ब्रिज का संचालन शुरू किया जा सके.
सड़क पर वाहन खड़ी करने पर होगी कार्रवाईजिलाधिकारी ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आस-पास एवं सामने सड़क पर खड़े वाहनों को उठाकर डम्प करते हुए रजिस्ट्रेशन रद्द करने की कार्रवाई के आदेश दिए. उन्होंने बैठक में उपस्थित आईएमए के अध्यक्ष व सचिव सहित ड्रग्सडीलर को निर्देश दिए कि नर्सिंगहोम के सामने खड़े चिकित्सकों सहित अन्य स्टाफ के वाहनों को तत्काल हटा लिया जाए अन्यथा वाहनों को उठाकर डंप करते हुए रजिस्ट्रेशन निरस्त की कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर पहुंचकर वाहनों का कटवाया चालानबैठक के बाद जिलाधिकारी ने दल-बल के साथ मेडिकल कॉलेज के सामने अतिक्रमण किए वाहनों को हटाए जाने के लिए स्थलीय निरीक्षण किया. सर्विस रोड पर खडे़ वाहनों का मौके पर ही चालान कटवाए. उन्होंने कहा कि भविष्य में वाहनों को चिह्नित पार्किंग स्थान पर ही खड़ा करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें.