ETV Bharat / state

...जब भाजपा मेयर प्रत्याशी से माइक छुड़ाने में छूटे डिप्टी सीएम सहित भाजपा नेता के पसीने - Deputy CM Keshav Prasad Maurya

झांसी में नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा के मंच पर गजब कारनामा हुआ. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के स्वागत के लिए बुलाए जाने पर भाजपा मेयर प्रत्याशी ने सीधे जाकर माइक पकड़ लिया और भाषण देने लगे. इस दौरान नेताओं के कहने पर नहीं रुके. जिसको लेकर मंच बैठे नेता और जनता जमकर ठहाके लगाते नजर आए.

झांसी भाजपा मेयर प्रत्याशी
झांसी भाजपा मेयर प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 8:49 PM IST

झांसी में भाजपा मेयर प्रत्याशी ने जमकर कराई किरकिरी.

झांसी: पार्टी के पदाधिकारियों का अंदरूनी विरोध झेल रहे भाजपा मेयर प्रत्याशी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सोमवार को जनसभा में जो किया उससे पार्टी की किरकिरी तो हुई. इसके साथ वह खुद जनता के बीच हंसी का पात्र बन गए. बीच-बीच में दलबदल करते रहे भाजपा मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने हथकंडे अपनाकर टिकट तो ले लिया लेकिन शायद भाजपा का कल्चर समझ नहीं पा रहे हैं. इसी के चलते न केवल उनकी किरकिरी हुई बल्कि प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने फटकार भी लगाई. यह सब खुले मंच हुआ, जिसे जनता ने भी देखा.

गौरतलब है कि राजनीति में बिहारीलाल को अवसरवादी व दलबदलू भी कहा जाता है. भाजपा से टिकट हथियाने में भी उन्होंने तमाम परिक्रमा की और कैडर बेस भाजपाइयों को पीछे करते हुए टिकट ले लिया. इससे आम भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. सोमवार को जब डिप्टी सीएम मंच पर आए तो बिहारी लाल को स्वागत के लिए बुलाया गया तो उन्होंने माइक पकड़ लिया और नेताओं के कई बार कहने पर भी नहीं छोड़ा. खुद डिप्टी सीएम ने इशारा किया लेकिन उन्होंने उनको भी नजरंदाज कर दिया. इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह उठकर गए और डिप्टी सीएम की व्यस्तता हवाला देकर माइक छोड़ने को कहा, तब भी बिहारी लाल नहीं रुके और लगे रहे. कई अन्य वरिष्ठ भाजपाइयों ने बिहारीलाल से कहा लेकिन वह संगठन के नेताओं की बिना सुने भाषण देते रहे. अंत में जब वह भाषण खत्म कर वापस आये तो प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनकी क्लास लगा दी. यह नजारा देख जनता ने ठहाका लगाया. चुनाव में कार्यकर्ताओं की नाराजगी और बाहरी होने से परेशानी का सामना कर रहे बिहारीलाल आज हुई सभा में भीड़ भी नहीं जुटा पाए. छोटा मैदान होने के बावजूद भीड़ न जुटने के कारण नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आईं. जानकारों की मानें तो अगर ऐसा ही चलता रहा तो चुनाव में मुश्किल सामने आ सकती है.

डिप्टी सीएम ने की जीत का दावाः नगर निगम और नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को आयोजित विशाल जनसभा में डिप्टी एसपी केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को संबोधित करते कहा कि 'भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से और आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं और अअपने क्षेत्रों का चहुमुखी विकास कराए. मैं पहली बार झांसी आया था तो पहले मां पीतांबरा और रामराजा सरकार के दर्शन किए थे. आज फिर उन्ही के चरणों में नमन करता हूं और आप सभी से निवेदन करता हूं कि केंद्र और प्रदेश की इस डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार आपको बनाना है.'

डिप्टी सीएम ने कहा कि 'हमने जब भी जनता से जो मांगा तो मेरी झोली खाली नहीं की, हमेशा भरकर दी है. टिकट चाहे जिसे मिला है कमल का फूल जरूर खिला है यह संदेश जनता मतदान के दिन बता दे. उन्होंने दावा कि यूपी के 17 के 17 नगर निगम जीतने जा रहे है. आपके वोट को सरकार कर्ज मानेगी और विकास से लोटाएगी.

सपा पर साधा निशानाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि चुनाव लेट कराने के लिए समाजवादी पार्टी ने ही अपने रिश्तेदार से हाईकोर्ट में रीट दायर कर दी थी. सपा, बसपा कांग्रेस सभी को पीछे छोड़ कर भाजपा आगे बढ़ रही है. नगर निगम, नगर निकाय में कमल का फूल खिलने वाला है. 2017 से पहले जो बुंदेलखंड की स्थित थी, उसके बाद भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने वो बुरी स्थिति समाप्त कर दी. भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाएंगे, जो मन में ठाना है वह करके दिखाना है. जनता की सेवा में भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र जनता जानती है. अपराधियों को राजनीति में लाने वाली समाजवादी पार्टी है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली बसपा है. भाजपा पार्टी ने माफियाओं की कमर तोड़ने और भ्रष्टाचार मुक्त कराने का का काम किया है. 2024 तक हिंदुस्तान के कोने-कोने में रामराज्य दिखेगा. मोदी सरकार में देश की सभी सीमाएं सुरक्षित हैं. देश की सेना के हाथ में देश की सीमा है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी उतर गई, यूपी में सबकुछ चंगा


झांसी में भाजपा मेयर प्रत्याशी ने जमकर कराई किरकिरी.

झांसी: पार्टी के पदाधिकारियों का अंदरूनी विरोध झेल रहे भाजपा मेयर प्रत्याशी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने सोमवार को जनसभा में जो किया उससे पार्टी की किरकिरी तो हुई. इसके साथ वह खुद जनता के बीच हंसी का पात्र बन गए. बीच-बीच में दलबदल करते रहे भाजपा मेयर प्रत्याशी बिहारी लाल आर्य ने हथकंडे अपनाकर टिकट तो ले लिया लेकिन शायद भाजपा का कल्चर समझ नहीं पा रहे हैं. इसी के चलते न केवल उनकी किरकिरी हुई बल्कि प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने फटकार भी लगाई. यह सब खुले मंच हुआ, जिसे जनता ने भी देखा.

गौरतलब है कि राजनीति में बिहारीलाल को अवसरवादी व दलबदलू भी कहा जाता है. भाजपा से टिकट हथियाने में भी उन्होंने तमाम परिक्रमा की और कैडर बेस भाजपाइयों को पीछे करते हुए टिकट ले लिया. इससे आम भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी रोष है. सोमवार को जब डिप्टी सीएम मंच पर आए तो बिहारी लाल को स्वागत के लिए बुलाया गया तो उन्होंने माइक पकड़ लिया और नेताओं के कई बार कहने पर भी नहीं छोड़ा. खुद डिप्टी सीएम ने इशारा किया लेकिन उन्होंने उनको भी नजरंदाज कर दिया. इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह उठकर गए और डिप्टी सीएम की व्यस्तता हवाला देकर माइक छोड़ने को कहा, तब भी बिहारी लाल नहीं रुके और लगे रहे. कई अन्य वरिष्ठ भाजपाइयों ने बिहारीलाल से कहा लेकिन वह संगठन के नेताओं की बिना सुने भाषण देते रहे. अंत में जब वह भाषण खत्म कर वापस आये तो प्रदेश उपाध्यक्ष ने उनकी क्लास लगा दी. यह नजारा देख जनता ने ठहाका लगाया. चुनाव में कार्यकर्ताओं की नाराजगी और बाहरी होने से परेशानी का सामना कर रहे बिहारीलाल आज हुई सभा में भीड़ भी नहीं जुटा पाए. छोटा मैदान होने के बावजूद भीड़ न जुटने के कारण नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आईं. जानकारों की मानें तो अगर ऐसा ही चलता रहा तो चुनाव में मुश्किल सामने आ सकती है.

डिप्टी सीएम ने की जीत का दावाः नगर निगम और नगर निकाय चुनाव को लेकर सोमवार को आयोजित विशाल जनसभा में डिप्टी एसपी केशव प्रसाद मौर्य ने जनता को संबोधित करते कहा कि 'भाजपा के सभी प्रत्याशियों को भारी मतों से और आशीर्वाद देकर विजयी बनाएं और अअपने क्षेत्रों का चहुमुखी विकास कराए. मैं पहली बार झांसी आया था तो पहले मां पीतांबरा और रामराजा सरकार के दर्शन किए थे. आज फिर उन्ही के चरणों में नमन करता हूं और आप सभी से निवेदन करता हूं कि केंद्र और प्रदेश की इस डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार आपको बनाना है.'

डिप्टी सीएम ने कहा कि 'हमने जब भी जनता से जो मांगा तो मेरी झोली खाली नहीं की, हमेशा भरकर दी है. टिकट चाहे जिसे मिला है कमल का फूल जरूर खिला है यह संदेश जनता मतदान के दिन बता दे. उन्होंने दावा कि यूपी के 17 के 17 नगर निगम जीतने जा रहे है. आपके वोट को सरकार कर्ज मानेगी और विकास से लोटाएगी.

सपा पर साधा निशानाः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा कि चुनाव लेट कराने के लिए समाजवादी पार्टी ने ही अपने रिश्तेदार से हाईकोर्ट में रीट दायर कर दी थी. सपा, बसपा कांग्रेस सभी को पीछे छोड़ कर भाजपा आगे बढ़ रही है. नगर निगम, नगर निकाय में कमल का फूल खिलने वाला है. 2017 से पहले जो बुंदेलखंड की स्थित थी, उसके बाद भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने वो बुरी स्थिति समाप्त कर दी. भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम बनाएंगे, जो मन में ठाना है वह करके दिखाना है. जनता की सेवा में भाजपा कोई कमी नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि सपा का चरित्र जनता जानती है. अपराधियों को राजनीति में लाने वाली समाजवादी पार्टी है और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली बसपा है. भाजपा पार्टी ने माफियाओं की कमर तोड़ने और भ्रष्टाचार मुक्त कराने का का काम किया है. 2024 तक हिंदुस्तान के कोने-कोने में रामराज्य दिखेगा. मोदी सरकार में देश की सभी सीमाएं सुरक्षित हैं. देश की सेना के हाथ में देश की सीमा है.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी आदित्यनाथ बोले, गुंडा टैक्स वसूलने वालों की गर्मी उतर गई, यूपी में सबकुछ चंगा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.