झांसी: जिले के थाना पूंछ स्थित ग्राम अमरोख में चार दिन से लापता युवक का शव श्मशान घाट के पास शीशम के पेड़ से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि पड़ोसियों ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया है.
झांसी जिले के थाना पूंछ इलाके में शुक्रवार (4 दिसंबर) सुबह 6 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर श्मशान घाट के पास खेत पर एक व्यक्ति को शीशम के पेड़ से फंदे से लटका हुआ देखा. मृतक की पहचान रमेश अहिरवार (45 वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने शव की सूचना मृतक रमेश के परिजनों को दी. परिजनों ने आनन-फानन में मामले की सूचना थाना पूंछ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
मृतक रमेश की पत्नी ने बताया कि वह अपने लड़कों के साथ झांसी में रहकर मजदूरी करती हैं, जबकि उसका पति रमेश गांव में ही रहकर मजदूरी करता था. मृतक की पत्नी का आरोप है कि गांव निवासी पड़ोस के रहने वाले 4 लोगों ने पुरानी रंजिश के कारण उसके पति की हत्या की है. महिला ने बताया कि दो दिन पहले रमेश ने फोन किया था कि विपक्षियों ने उनके साथ मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद से ही रमेश का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ हो गया और उनसे बात नहीं हो सकी.
पड़ोसियों ने दी थी घर में आग की सूचना
महिला ने यह भी बताया कि बीते सोमवार को मोहल्ला वासियों ने सूचना दी थी कि उनके घर में आग लग गई है. सूचना पर वह अपने लड़के मुकुल के साथ गांव आई थी. आग लगने से घर का सारा सामान सहित पूरा मकान जल गया था. आगजनी घटना के बाद महिला अपने पति रमेश की काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. वहीं हादसे में उसके देवर सुरेश का भी मकान जल गया था. पति से बगैर मिले ही महिला झांसी वापस लौट गई. शुक्रवार सुबह उसे पति के शव मिलने की सूचना मिली. महिला ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल परिजनों ने तहरीर नहीं दी है, तहरीर मिलते ही मामला दर्ज किया जाएगा. मृतक रमेश का शव फंदे से लटका मिला था. लेकिन उसके दोनों पैर जमीन पर रखे हुए थे. जिस तौलिए एवं सलवार से फांसी लगी हुई थी, वह मृतक के घर का नहीं है. इसी वजह से मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है.
विनोद कुमार मिश्र, पूंछ थाना प्रभारी